
ऐश्वर्या का पुराना डांस वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली। बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) अपनी एक फिल्म वजह से फिर से चर्चा में आ गई हैं। वो भी ऐसी फिल्म जो बनी तो है लेकिन कभी रिलीज़ नही हुई है। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो सुंदर सा लहंगा पहने हुए नाचती हुई नज़र आ रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by 👸🏻 Queens Of Bollywood 👸🏻 (@queensbolly) on
वायरल हुई वीडियो 1997 में बनी फिल्म ‘राधेश्याम सीताराम’ ( Radheshyam Sitashyam ) की है। ये एक बिहाइंड द सीन का वीडियो है। वीडियो में एश्वर्या भारी भरकम पर्पल रंग के लंहगे में दिखाई दे रही हैं। गहनों में सजी ऐश्वर्या बेहद ही सुंदर लग रही है। किसी कारणों की वजह से ये फिल्म आजतक रिलीज़ नहीं हुई। ऐश के साथ इस फिल्म में बॉलीवुड के एक्टर परेश रावल ( Paresh Rawal ) और सुनील शेट्टी ( Sunit shetty) भी थे । किसी कारणवश फिल्म आजतक रिलीज़ नहीं हुई।
ऐश्वर्या की इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर क्वीन्सबॉली पेज ने शेयर किया है। इस वीडियो अब तक ऐश के करोड़ों फैंस देख चुके हैं। बता दें काफी समय से ऐश्वर्या किसी फिल्म में नज़र नहीं आई है। ऐश हॉलीवुड में भी अपनी खूबसूरती की वजह से काफी सुर्खियों में रहती है।
Published on:
07 Apr 2020 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
