
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन छाईं रहने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हर दिन रानू मंडल को लेकर कोई न कोई खबर आती रहती है। कभी अपने एटीट्यूट की वजह से तो कभी अपने मेकअप की वजह से रानू मंडल (Ranu Mondal) की चर्चा होती रहती है। यूं तो उन्होंने अपनी पहचान पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर बनाई थी, लेकिन आज उनकी गायकी और आवाज की वजह से उन्हें हर कोई जानता है। लेकिन हाल ही में रानू मंडल को जब स्टेज पर गाना गाने के लिए कहा गया तो वो गाना भूल गईं। इस पर रानू मंडल (Ranu Mondal) इंग्लिश में कुछ ऐसा कह देती हैं कि उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
View this post on InstagramA post shared by Setting Karado (@empty_writer) on
दरअसल, इस वीडियो में रानू पत्रकार बरखा दत्त के साथ स्टेज पर मौजूद हैं। इस दौरान बरखा, रानू से एक गाना सुनाने की रिक्वेस्ट करती हैं। जिस पर रानू मंडल (Ranu Mondal) हामी भी भर देती हैं। लेकिन स्टेज पर मौजूद सोशल मीडिया सेंसेशन अचानक से गाना भूल जाती हैं और अंग्रेजी में कहती हैं, 'ओह माई गॉड, मैं भूल गई।' रानू मंडल का ये नया अंदाज देखकर लोग उनकी वीडियो को शेयर कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आते ही ये वायरल हो गई।
आपको बता दें कि ये इस वीडियो को रानू के फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब बरखा, रानू से गाने की मांग करती हैं तो वह कहती हैं, 'हिमेश जी के साथ थोड़ा गाया होगा।' लेकिन रानू मंडल थोड़ी देर सोचकर बोलती हैं- oh my God! I forget it. बता दें कि रानू मंडल ने अपनी पहचान पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर बनाई थी, लेकिन आज हर वक्त सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में रानू मंडल (Ranu Mondal) की मेकओवर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं। हालांकि लोगों ने उनकी मेकअप की तस्वीरों पर काफी मीम्स भी बनाए थे।
Updated on:
11 Dec 2019 02:11 pm
Published on:
30 Nov 2019 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
