26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस मामले में दीदी प्रियंका की कॉपी कर रही हैं परिणीति चोपड़ा, इस चीज में आजमाने जा रही हैं किस्मत

हाल में रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' में नजर आई परिणीति चोपड़ा।

2 min read
Google source verification
after-priyanka-chorpra-parineeti-chopra-going-to-launch-music-video

after-priyanka-chorpra-parineeti-chopra-going-to-launch-music-video

'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा(Priyanka Chopra) सिर्फ एक्टिंग ही नहीं बल्कि सिंगिग में भी हाथ आजमा चुकी हैं। उन्होंने साल 2012 में इंटरनेशनल प्रोजेक्ट 'इन माई सिटी' (In My City) के जरिए इस फील्ड में डेब्यू किया। एक्ट्रेस के इस गाने को पूरी दुनिया में सराहा गया। अब प्रिंयका के इसी रास्ते को उनकी बहन परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) भी फॉलो करने जा रही हैं।

बता दें कि परिणीति ने दो साल पहले फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदू' के गाने माना के हम यार नहीं से इस फील्ड में कदम रखा था। अब खबरों के अनुसार एक्ट्रेस का फर्स्ट सिंगल म्यूजिक वीडियो मेहंदी हसन का क्लासिक गाना 'मुझे तुम नजर से गिर तो रहे हो' का लेटेस्ट वर्जन होगा। टी सीरीज के भूषण कुमार इस गाने को प्रोड्यूस करेंगे वहीं अमाल मलिक इस कंम्पोज करेंगे। गाने के लिरिक्स मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। बताया जा रहा है कि परिणीति इस म्यूजिक वीडियो की शूटिंग अगले महीने तक शरू कर सकती हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान मुंतशिर बताया, 'म्यूजिक हर रोज विकसित होता है और इसे आकर्षक बनाने के लिए गाने को शार्प करना जरूरी है। परी (परिणीति) इस महीने कुछ वक्त में री-डबिंग करेंगीं, म्यूजिक वीडियो मई में शूट किया जाएगा। परी की आवाज बहुत रिलेटेबल है। कोई उस्ताद नहीं है, इसलिए सीधा दिल पर लगती है।'