8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म ‘शमशेरा’ के फ्लॉप होने पर छलका डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द, कहा-‘गुस्सा नहीं झेल पा रहा था’

कई दिनों जिस फिल्म की चर्चा की जा रही थी आखिरकार वो फिल्म रिलीज हो चुकी है। रणबीर सिंह (Ranbir Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की फिल्म 'शमशेरा' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, लेकिन फिल्म दर्शकों के दिलों में उतरने में कामयाब नहीं हो पाई। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी उम्मीद से कम रही। अब इसपर डायरेक्टर करण मल्होत्रा का दर्द छलका है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Jul 28, 2022

 shamshera flop director karan malhotra share his pain

shamshera flop director karan malhotra share his pain

करण मल्होत्रा द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म को क्रिटिक्स से ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई। अब इसपर डायरेक्टर ने अपना दर्द बयां किया है। Karan Malhotra ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में 'शमशेरा' की असफलता और धीमी कमाई पर रिएक्ट किया है। उन्होंने लिखा-'मेरे प्यारे शमशेरा तुम तेजस्वी हो। मेरे लिए इस प्लेटफॉर्म पर खुद को एक्सप्रेस करना बहुत जरूरी है क्योंकि यह वो जगह है जहां आपके लिए प्यार, नफरत, जश्न और अपमान मौजूद है। पिछले कुछ दिनों से तुम्हें इस तरह छोड़ देने के लिए मैं तुमसे बार-बार माफी मांगता हूं क्योंकि मैं उस नफरत और गुस्सा नहीं झेल पा रहा था।'


करण मल्होत्रा ने आगे लिखा है, 'मेरा इस तरह से नाता तोड़कर रहना मेरी कमजोरी थी और इसके लिए कोई बहाना नहीं है, लेकिन अब मैं यहां हूं, तुम्हारे बगल में खड़ा हूं। गर्व और सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि तुम मेरे हो। हम दोनों हर चीज का सामना एक साथ करेंगे, अच्छा बुरा और बदसूरत सब और शमशेरा परिवार, शमशेरा के कलाकारों, कास्ट और क्रू को बहुत बधाई। हम लोगों पर जो प्यार, परवाह और आशीर्वाद बनाए रखा गया, वह बेशकीमती है और उसे हमसे कोई नहीं छीन सकता।'

रणबीर कपूर की इस फिल्म का इंतजार फैंस करीब चार साल से इंतजार कर रहे थे इस फिल्म से रणबीर कपूर करीबन चार के लंबे इंतजार के बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म को देशभर के सबसे ज्यादा 4350 और दुनियाभर में 5500 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। 150 करोड़ की बजट में बनी इस फिल्म साल 2019, दिसंबर रिलीज किया जाना था, लेकिन लेकिन कोरोना के चलते इसको 2 से ढाई साल बाद रिलीज किया गया।

फिल्म के बारे में बात की जाए तो, इसका निर्देशन करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने किया है। वहीं फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय, क्रैग मक गिनले और इरावती हर्षे जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।