बॉलीवुड

फिल्म इंडस्ट्री के बाहुबली बने प्रभास, फीस के मामले में तीनों खान को पछाड़ा

फिल्म इंडस्ट्री के भी बाहुबली बन गए प्रभास प्रभास ने अपनी फीस में की बढ़त

2 min read
Sep 21, 2019

नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के नए बाहुबली बने प्रभास इन दिनों सफलता के हवाई घोडे पर सवार हैं। कमाई के मामले में ब्लॉकबस्टर साहो फिल्म देकर स्वयं को खान तिकडी से भी मंहगा बना लिया है। दरअसल, साहो के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद प्रभास ने अपनी फीस ज्यादा बढा ली है।

बता दें इस फिल्म की केवल हिंदी वर्जन लगभग 160 करोड़ के करीब पहुंच गई है। जिसके चलते प्रभास ने अपनी फीस बढा ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब प्रभास फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। बाहुबली फिल्म के बाद प्रभास ने अपनी अलग पहचान बना ली है। यही वजह है कि उनकी फैन फालोइंग दिनों-दिनों बढती जा रही है। अभी हाल ही में आई साहो ने भी कमाई के मामले में कई रिकार्ड तोड़ डाले है। हालांकि फिल्म को लेकर कुछ लोग निराश भी थे।

माना जा रहा है कि साहो, प्रभास के लिए बहुत बड़ी सफलता रही है। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में रोज नए आंकड़े बना रही है। इस फिल्म के आंकड़ों के साथ प्रभास का भी आंकडा बढ गया है। यही वजह है वे अब इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लेने वाले अभिनेता बन गए हैं।

Published on:
21 Sept 2019 07:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर