28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वीकेंड के बाद से सारा और कार्तिक की फिल्म ‘लव आज कल’ को लगा झटका, कमाई महज इतने करोड़

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं।

2 min read
Google source verification
love_aaj_kal_collection_day_6.jpeg

नई दिल्ली: Love Aaj Kal Box Office Collection Day 6: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' को रिलीज हुए छह दिन हो चुके हैं। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद अब इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। बात करें 'लव आज कल' की छठे दिन की कमाई की तो फिल्म के शुरुआती आंकड़ों को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सारा और कार्तिक की 'लव आजकल' ने बीते दिन 1.5 से 2 करोड़ रुपये की कमाई की होगी। ऐसे में फिल्म का टोटल कलेक्शन 34 से 35 करोड़ रुपये हो सकता है। हालांकि इसकी आधिकारिक सूचना मिलना अभी बाकी है।

वहीं बात करें सारा और कार्तिक आर्यन की फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' के पहले दिन की कमाई की तो इस फिल्म ने 12 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। तीसरे दिन 8 करोड़ कमाए और चौथे दिन 2.75 की कमाई की। ऐसे में देखा जाए तो वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' ने अब तक 30 करोड़ की कमाई कर ली है। अगर ये फिल्म ऐसे ही कमाई करती रही तो जल्द ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।

आपको बता दें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान को एक साथ पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक थे। ऐसे में लोगों को उनकी फिल्म 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन फिल्म में सारा और कार्तिक दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रहे। दोनों की एक्टिंग कहीं न कहीं ओवरएक्टिंग लग रही थी। जबकि इस फिल्म से अपना डेब्यू करने वाली अभिनेत्री आरुषि शर्मा की एक्टिंग की लोगों ने काफी तारीफ की। साथ ही फिल्म में रणदीप हुड्डा भी हैं, जो दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरे। 'लव आज कल (Love Aaj Kal)' को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है।