बता दें कि फिल्म सरबजीत भारतीय किसान सरबजीत सिंह के जीवन पर आधारित होगी, जिसे पाकिस्तान की जेल में फांसी की सजा दी गई थी। लेकिन अप्रैल 2013 में जेल में कैदियों ने उन पर हमला किया, जिसके कुछ ही दिनों बाद उनकी मौत हो गई थी। निर्देशक उमंग कुमार ने इससे पहले प्रियंका को लेकर फिल्म मैरी कॉम बनाई थी। फिल्म अगले 26 मई को रिलीज होगी। कान उत्सव में भी फिल्म का प्रीमियर किया जाएगा।