23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब ऐश्वर्या ने शर्माते हुए गाया था ‘तेरी याद हमसफर सुबह शाम’, वीडियो देख चेहरे पर खिल जाएगी मुस्कान

वीडियो में ऐश्वर्या सिंगिंग में हाथ अजमाते हुए नजर आ रही हैं

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Nov 06, 2019

aishwarya_rai_bachchan_song_teri_yaad_subah_shaam.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) ने हाल ही में अपना 46वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया. इस दौरान जो डे्रस उन्होंने पहन रखी थी उसमें वह बिल्कुल परी लग रही थी। वह इतनी सुंदर है कि बीटाउन में उन्हें क्वीन ऑफ बॉलीवुड के नाम से भी जाना जाता है। उनकी फोटो वीडियो इंटरनेट पर आए दिन वायरल होते रहते हैं। लेकिन इस बार उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूूब धूम मचा रखा है।

दरअसल, इंस्टाग्राम पर सिंगिंग सुपरस्टार नाम के पेज ने ऐश्वर्या राय का ये वीडियो शेयर किया है।इस वीडियो में ऐश्वर्या अपनी सिंगिंग स्किल्स से सभी को हैरान कर रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस एक शो के दौरान गाना गाती नजर आ रही हैं। वीडियो में ऐश्वर्या शर्माते हुए अपना सुपरहिट सॉन्ग 'तेरी याद हमसफर सुबह शाम (Teri Yaad Humsafar)' गा रही हैं। ऐश्वर्या की आवाज में ये गाना सुन उनके फैन्स उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

View this post on Instagram

🌷💝🌟

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

बता दें ये यह वीडियो क्लिप साल 1998 की है। इस साल मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या अभिनेता फारुख शेख के चैट शो जीना इसी का नाम है में पहुंची थी। शो के दौरान ऐश्वर्या के को-एक्टर चंद्राचुर सिंह ने बताया था कि ऐश्वर्या गाना बहुत अच्छा गाती हैं जिसके बाद फारुख ने उनसे गाना गाने के लिए कहा था।शो में ऐश्वर्या ने अपनी ही फिल्म ‘और प्यार हो गया’ का गाना 'तेरी याद हमसफर सुबह शाम (Teri Yaad Humsafar)' गाया था।