27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTO: जब आराध्या ने मां ऐश्वर्या संग किया- गणपति बप्पा मोरिया, मां-बेटी को देख पांडाल में मचा हंगामा!

PHOTO: जब आराध्या ने मां ऐश्वर्या संग किया- गणपति बप्पा मोरिया, मां-बेटी को देख पांडाल में मचा हंगामा!

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Riya Jain

Aug 28, 2017

abhishek bachachan with family

abhishek bachachan with family

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भगवान गणेश की परम भक्त हैं। बप्पा के प्रति विशेष लगाव के कारण वे हर साल गणेश महोत्सव पर पूजा पांडाल दर्शन करने जरूर आती हैं। पर इस बार कुछ खास था क्योंकि इस बार ऐश्वर्या अपनी बेटी अराध्या संग दर्शन करने पहुंची थी। ऐश्वर्या ने आराध्या के साथ पूरी श्रद्धा के संग गणेश पूजा संप्पन की। साथ ही आराध्या संग गणपति बप्पा मोरिया भी बुलवाया।

आराध्या और ऐश्वर्या ने पहनी खूबसूरत ड्रेस
पर पूजा पांडाल दर्शन के दौरान दोनों मां-बेटी अलग ही दिखाई दे रहे थे। आराध्या पिंक सूट में काफी क्यूट लग रही थी।

A post shared by BOLLYHOLICS (@bollyholics__) on

मुकेश अंबानी की पार्टी में दिखे ऐश्वर्या- अभिषेक
हाल में मुकेश अंबानी ने गणेश महोत्सव के दौरान एक पार्टी ऑर्गेनाइज की थी जिसमें बॅालीवुड के सभी बड़े एक्टर्स शामिल हुए थे। उसी दौरान पार्टी में बच्चन परिवार भी शामिल हुआ। जहां एक ओर अमिताभ बच्चन और जया बच्चन साथ दिखाई दिए वहीं दूसरी गाड़ी में अभिषेक बच्चन अपनी पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या संग पार्टी में शामिल होते दिखाई दिए।