25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या राय की हमशक्ल मिली पाकिस्तान में, फोटोज देख हैरान रह गए लोग

ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) की हमशक्ल मिली पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटोज आमना इमरान कॉपी करती हैं ऐश्वर्या के लुक्स

2 min read
Google source verification
aishwarya rai doppelganger

aishwarya rai doppelganger

मुंबई। कहते हैं कि दुनिया में हर इंसान के जैसे सात तरह के लोग होते हैं। उनकी सूरत और अन्य फीचर्स मिलते-जुलते होते हैं। अगर इस बात पर यकीन किया जाए और दुनिया में ऐसे लोग ढूंढ़े जाएं, तो दस साल पहले यह बहुत मुश्किल होता। लेकिन अब सोशल मीडिया ने अब ये संभव कर दिया है। हाल ही बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ( Aishwarya Rai ) की एक हमशक्ल पाकिस्तान में मिली है।

यह भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा को फिगर पर यूजर ने दिया 'ज्ञान', एक्ट्रेस ने ऐसे दूर की गलतफहमी

पाकिस्तान की इस ऐश्वर्या की हमशक्ल का नाम है आमना इमरान ( Aamna Imran )। सोशल मीडिया पर आमना की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। आमना ऐश्वर्या की तरह कपड़े पहन, उन्हीं की स्टाइल में पोज देती हैं।

कुछ तस्वीरें तो इतनी मिलती-जुलती हैं कि दोनों में असल कौन है, ये बताना आसान नहीं लगता।

आमना के इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज भी शेयर किए गए हैं। इनमें वह ऐश्वर्या की तरह हावभाव करती देखी जा सकती हैं।

आमना के फोटोज वायरल होने के बाद उनको जमकर कवरेज भी मिला है। इस कवरेज के स्क्रीनशॉट भी आमना ने शेयर किए हैं।

बता दें कि आमना से पहले पाकिस्तान से ही एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंशर मोबीन का एक वीडियो वायरल हुआ था। 'पावरी हो रही है' टैगलाइन से उनका वीडियो कई लोगों ने कॉपी किया और फनी वर्जन बनाए।

कई बॉलीवुड स्टार्स ने भी ऐसे ही फनी वीडियो बनाकर शेयर किए हैं। इनमें दीपिका पादुकोण, रणदीप हुड्डा, शाहिद कपूर, राजकुमार राव, विवेक ओबेरॉय और अन्य शामिल हैं।