फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। बता दे कि इस फिल्म के कई गानों को आज भी पंसद किया जाता हैं। यहां तक की आज भी यह फिल्म जब टीवी पर आती हैं दर्शक इस फिल्म को देखना पंसद करते हैं।

चलिए जानते हैं आखिर क्यों इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय ने मना कर दिया था। बता दे कि ऐश ने बताया था कि उस समय उन्होंने सिर्फ तीन फिल्मों में ही काम किया था। हालांकि वे एक न्यूकमर थीं लेकिन उनकी तुलना सभी सीनियर एक्ट्रेसेस के साथ की जाती थी। साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा था कि- अगर मैं यह फिल्म करती तो लोग मुझे कहते की मैं वही कर रही हूं जो मैं मॉडलिंग के दिनों में किया करती थी। इसको देखते हुए 'कुछ कुछ होता है ' को करने से मना कर दिया था।