17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपिल शर्मा के इस सवाल से अजय देवगन का हुआ था ऐसा हाल

कपिल शर्मा का शो अक्सर चर्चा का विषय बना रहता है। शो में अक्सर बड़े - बड़े सितारे पहुंचते हैं। जिनकी टांग खिचाईं कपिल बेधड़क करते हुए दिखाई देते हैं। और स्टार्स भी इसे खूब एंजाय करते हुए दिखाई देते हैं।

1 minute read
Google source verification
ajay.jpg

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के मशहूर कॉमेडी शो में फिल्मी दुनिया के सितारे अक्सर अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं और दर्शकों का खूब मनोरंजन करते हैं। कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग लोगों को हंसने पर मजबूर कर देती है। कपिल के शो पर कई बार वे लोगों की टांग खिचाई करते हैं तो कई बार उनकी ही खिंचाई हो जाती है।

कुछ ऐसा ही एक बार हुआ जब उनके कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) पहुंचें तो कपिल ने उनसे ऐसा सवाल पूछा कि जवाब में अपने दर्द भरे दिन याद आ गए। बताते चले कि पिछले साल अपनी फिल्म ‘द बिग बुल’ का प्रमोशन करने अजय देवगन और अभिषेक बच्चन ‘द कपिल शर्मा शो’ पर पहुंचे थे।

बता दें शो के दौरान कपिल ने अजय से पूछा कि आपने द बिग बुल के लिए अभिषेक को क्यों कास्ट किया, आप ये खुद भी कर सकते थे’। इस पर अजय देवगन ने कहा क्योंकि मुझे ऐसा लगा कि इस रोल के लिए अभिषेक बच्चन की परफेक्ट हैं और हर फिल्म आप जो बनाते हैं वो अपने लिए सोचकर नहीं बनाते। आप ये भी सोचते हैं कि कौन सी स्क्रिप्ट किस पर सूट करता है और किस पर नहीं’। बता दें कि अजय देवगन की बात सुनकर कपिल कहते हैं कि ‘मैंने अपना सोचकर बना लिया था, तभी मेरा काम खराब हो गया’। अजय कपिल से कहते हैं कि ‘आगे से दिमाग मत लगाया कर’। इस पर कपिल कहते हैं कि ‘अपने पैसे डूबते हैं तभी समझ में आता है और मैं तो बहुत ज्यादा समझा हूं..40 करोड़ रुपए का समझा हूं’।

यह भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा कई बार झुंड में चलने की मानसिकता का शिकार हो जाता है : करण जौहर