फिल्म ‘आदिपुरुष’ की खिल्ली उड़ती देख अजय देवगन की कंपनी ने झाड़ा पल्ला? कहा- ‘हमने नहीं बनाए VFX’
प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर रिलीज हो गया है। टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। बड़े बजट की फिल्म होने के बावजूद फिल्म के VFX ने लोगों को निराश किया है। कई मीडिया रिपोर्ट में दावा जा रहा है कि फिल्म के VFXअजय देवगन की कंपनी NY VFXWAALA ने बनाए हैं। अब कंपनी ने बयान जारी कर इसके पीछे का सच बताया है।