
अजय देवगन ने शाहरुख खान का उड़ाया मजाक, कहा - 'पहले बता देते, तो रुद्रा SRK+ पे ही रिलीज करता'
शाह रुख खान ने एक ट्वीट करके सोशल मीडिया में हंगामा मचा दिया था, जिसके मुताबिक किंग खान अपना ओटीटी ऐप SRK+ शुरू करने वाले थे। इंटरनेट पर आग की तरह फैली इस सूचना ने शाह रुख के फैंस को चौंका दिया। मगर, अब इसकी सच्चाई सामने आयी है।
हाल ही में, शाहरुख खान ने अनुराग कश्यप के साथ अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘SRK+’ की तैयारी को लेकर डिज्नी प्लस हॉटस्टार का एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शाहरुख ‘SRK+’ के लिए अनुराग कश्यप से स्टोरी आइडिया मांगते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में आगे दिखाया गया है, अनुराग शाहरुख को मुंबई शहर में सीरियल किलर और एक पुलिसवाले की कहानी का आइडिया देते हैं, जिस पर शाहरुख कहते हैं सुपरहिट। इतने में ही एक व्यक्ति कहता कि सुपरहिट हो चुका है सर...’रुद्रा’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर। अनुराग फिर शाहरुख को दूसरा आइडिया दे रहे होते हैं कि वो व्यक्ति फिर बोलता है, बच्चों की किडनैपर उनकी स्कूल टीचर... ‘ए थर्सडे’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ चुकी है।
इस पर शाहरुख पूछते है कि कुछ भी अच्छा है हमारे पास तो व्यक्ति कहता है कि IPL टीम है सर। इतने में अनुराग कहते हैं कि Disney+ Hotstar पर टाटा आईपीएल भी है। वीडियो के अंत में दिखाया गया है कि Disney+ Hotstar शाहरुख को थोड़ा रुकने के लिए कहता है। दरअसल, शाहरुख डिजनी प्लस हॉटस्टार के साथ मिलकर अपने ‘SRK+’ का प्रमोशन कर रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद पता चलता है कि शाह रुख का SRK+ वाला ट्वीट Disney+ Hotstar के एक कैम्पेन का हिस्सा था, जिसका वीडियो बुधवार को जारी किया गया है। खास बात यह है कि इस वीडियो पर अजय देवगन ने भी मजेदार कमेंट किया है।
यह भी पढ़ें: Urvashi Rautela के इस लुक को पाने के लिए खर्च करने पड़ सकते हैं इतने रुपये, जितने में आप खरीद लेंगे महंगी कार
इस वीडियो के आने के बाद अजय देवगन ने शाहरुख को टैग करते हुए लिखा, "सॉरी शाहरुख पहले बता देते, रुद्रा ‘SRK+’ पर ही रिलीज करता। अब #ThodaRukShahRukh।" इस ट्वीट के बाद से ही फैंस ये कयास लगा रहे है कि #थोड़ा रुक शाहरुख शाहद कोई प्रोजेक्ट हो सकता है।
बता दें, मंगलवार को शाह रुख ने जो ट्वीट किया था, उसमें लिखा था- कुछ कुछ होने वाला है ओटीटी की दुनिया में। अब दोनों कलाकारों के फैंस उनकी इस बातचीत का लुत्फ उठा रहे हैं। शाहरुख ने अजय के ट्वीट पर रिट्वीट कर कहा कि तो फिर ठीक है दूसरा सीजन Disney+ Hotstar पर नहीं SRK+ पर होगा... पक्का?
अब बात करें शाहरुख के वर्कफ्रंट की तो शाहरुख खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर 2018 में आई फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे। अब वह 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें: गुजरात में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर किया गया बड़ा फैसला, पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म को सिनेमाघरों से हटाया
Published on:
16 Mar 2022 11:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
