अजय देवगन जल्द ही वेब सीरीज 'रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस' (Rudra- The Edge Of Darkness) से अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। जिसका फर्स्ट लुक एक्टर ने शेयर किया है।
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन जल्द ही अपना डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। जिसका ऐलान खुद अजय ने अपनी पहली वेब सीरीज 'रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस' (Rudra- The Edge Of Darkness) का फर्स्ट लुक जारी करते हुए सोशल मीडिया पर किया है। अजय पहली बार किसी वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं। जिसमें वो एक बार फिर पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन अजय एक ग्रे कैरेक्टर का रोल प्ले करने वाले हैं। अजय देवगन ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट टीजर वीडियो पोस्ट किया है।
अजय देवगन करने जा रहे हैं डिजिटल डेब्यू
हॉटस्टार स्पेशल्स की क्राइम ड्रामा सीरीज में अजय देवगन जल्द काम शुरू करेंगे। ये वेब सीरीज मुंबई की लोकेशंस पर ही शूट की जाएगी। अजय ने अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर कहा था कि मेरी हमेशा से कोशिश रही है कि काबिल लोगों के साथ बढ़िया काम करूं। ‘रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस’ बहुत अच्छी कहानी है और इसकी शूटिंग का हम इंतजार कर रहे हैं। वैसे तो मैंने कई पुलिस वाले अफसर के किरदार निभाए हैं लेकिन इस बार ये काफी डार्क कैरेक्टर प्ले करने जा रहा हूं। मैंने पहले ऐसा रोल नहीं प्ले किया है। ये एक ग्रे कैरेक्टर होगा।
लूथर का हिंदी वर्जन है वेब सीरीज
बता दें कि अजय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर निर्माता के तौर पर पहले ही काम कर चुके हैं। उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म त्रिभंग को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म में काजोल लीड रोल में नजर आई थीं। रूद्र- द ऐज ऑफ़ डार्कनेस को ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज लूथर (Luther) का हिंदी वर्जन बताया जा रहा है।