नई दिल्लीPublished: Jul 17, 2021 09:08:46 am
Pratibha Tripathi
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन फिल्मों में आने से पहले करते थे लड़ाई झगड़ा, किया अपनी पुरानी बातों का खुलासा
नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन आज पर्दे पर अपने तड़क मिजाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पर्दे पर हर तरह का किरदार निभाया है, जिसमें एक्शन किरदारों में वो काफी हिट एक्टर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कदन रखते ही उनके जबरस्त स्टंट और एक्शन हर किसी के दिल के छू जाते थे और दर्शक उनके इन्हीं स्टाइल को देखने के लिए उमड़ पड़ते थे। लेकिन बॉलीवुड में आने पहले उनका यही स्टंट उन पर उस दौरान भारी पड़ा जाता था जब वो हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में पीट कर आते थे।