scriptAjay Devgn shared incident when Crowd had gathered to kill actor | अजय देवगन की गाड़ी के नीचे जब आ गया बच्चा, मारने के लिए उमड़ पड़ी थी भीड़,जानिए क्या है पूरा माजरा… | Patrika News

अजय देवगन की गाड़ी के नीचे जब आ गया बच्चा, मारने के लिए उमड़ पड़ी थी भीड़,जानिए क्या है पूरा माजरा…

locationनई दिल्लीPublished: Jul 17, 2021 09:08:46 am

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन फिल्मों में आने से पहले करते थे लड़ाई झगड़ा, किया अपनी पुरानी बातों का खुलासा

Ajay Devgn shared  incident
Ajay Devgn shared incident

नई दिल्ली। बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन आज पर्दे पर अपने तड़क मिजाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने पर्दे पर हर तरह का किरदार निभाया है, जिसमें एक्शन किरदारों में वो काफी हिट एक्टर रहे हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कदन रखते ही उनके जबरस्त स्टंट और एक्शन हर किसी के दिल के छू जाते थे और दर्शक उनके इन्हीं स्टाइल को देखने के लिए उमड़ पड़ते थे। लेकिन बॉलीवुड में आने पहले उनका यही स्टंट उन पर उस दौरान भारी पड़ा जाता था जब वो हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में पीट कर आते थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.