एक फिल्म की प्रमोशन के दौरान जब अक्षय कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तो उस उन्होने अपने निजी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा करके सबको हैरान कर दिया था।
नई दिल्ली। बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों सबसे व्यस्त और सबसे महंगे कलाकारों में से एक हैं। उनके पास इस समय एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट उनकी झोली में पड़े हुए है करीब डेढ़ साल के लंबे इंतजार के बाद उनकी अटकी फिल्म 'सूर्यवंशी' इस दिवाली पर रिलीज होने वाली। इसके बाद वो अतरंगी रे, बच्चन पांडेय, पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु और सिंड्रेला जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। एक फिल्म की प्रमोशन के दौरान जब अक्षय कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे तो उस उन्होने अपने निजी जिंदगी का एक बड़ा खुलासा करके सबको हैरान कर दिया था।
कपिल शर्मा के शो में पहुंचे अक्षय कुमार
शो में पहुंचे अक्षय कुमार ने अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के बारे में बताया था दरअसल, शो के दौरान अर्चना पूरन सिंह ने अक्षय से सवाल पूछा था कि क्या वे लाइफ किंग साइज जीते हैं? जिसपर जवाब देते हुए एक्टर ने कहा कि नहीं वे किंग साइज लाइफ नहीं जीते। इस पर अर्चना दूसरा सवाल करती हैं कि जब प दोनो के बीच झगड़ा होती है तो कौन जीतता है। इस सवाल का जवाब अक्षय ट्विंकल खन्ना की ओर इशारा करते हे कहते है कि ट्विंकल ही जीतती हैं। आगे अक्षय ने पत्नी ट्विंकल को लेकर एक चौका देने वाला खुलासा किया कि शादी की पहली रात को ही वो इसा बात तो जान गए थे कि मैं ट्विंकल से लड़ाई में कभी नहीं जीत पांऊगा।
सुबह चार बजे उठ जाते हैं अक्षय
अक्षय की लाइफ स्टाइल इंडस्ट्री के सितारों से काफी अलग है। वे देर रात तक कोई काम नहीं करते और सुबह 4 बजे उठकर एक्सरसाइज करना कभी नही भूलते है। उनकी इस लाइफस्टाइल में ट्विंकल भी उनका पूरा साथ देती हैं।
एक्ट्रेस से राइटर बनी ट्विंकल
ट्विंकल और अक्षय कुमार की शादी किसी फिल्मी कहानी से कम नही है शादी करने से पहले ट्विंकल खन्ना ने यह शर्त रखी ती कि यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो वे शादी करेंगे। और फिल्म फ्लॉप हो गई इसके बाद दोनों साल 2001 में शादी की थी। शादी से पहले ट्विंकल खन्ना ने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया लेकिन शादी के बाद वो लाइमलाइ की दुनिया से दूर रहकर एक अच्छी राइटर बन चुकी हैं। इसके अलावा ट्विंकल कुछ सालों से फिल्में प्रोड्यूस भी कर रही हैं। वह अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त परिवार के साथ बिता रही है। ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। और इंडस्ट्री में चल रहे हर मुद्दे पर अपनी राय रखती है। अक्षय और ट्विंकल के 2 बच्चे है।