
भूत बंगला मूवी
Akshay Kumar Bhooth Bangla Movie: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी नई फिल्म 'भूत बंगला' को लेकर सुर्खियों में हैं। 'केसरी 2' के बाद अब वो एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।
अक्षय ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड द सीन (BTS) वीडियो शेयर किया, जिसमें वे एक गाने की शूटिंग करते नजर आ रहे हैं। झरने के नीचे खड़े अक्षय ग्रीन शर्ट और लाइट ब्राउन पैंट में दिख रहे हैं। वहीं उनके साथ नजर आ रहीं हैं एक्ट्रेस वामिका गब्बी, जो स्काई ब्लू साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अक्षय कुमार ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- “'भूत बंगला' की शूटिंग पूरी हुई। ये प्रियदर्शन सर के साथ मेरा सातवां पागलपन भरा रोमांच था और एकता कपूर के साथ मेरा दूसरा आउटिंग। वामिका गब्बी के साथ मेरी पहली लेकिन जादुई फिल्म यात्रा, उम्मीद है आखिरी नहीं होगी।”
इस फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन हैं। इसे एकता कपूर और शोभा कपूर (बालाजी मोशन पिक्चर्स) बना रहे हैं। इसमें अक्षय कुमार, वामिका गब्बी, परेश रावल, राजपाल यादव, असरानी, जिशु सेनगुप्ता, तब्बू जैसे स्टार्स हैं।
ये फिल्म 2 अप्रैल 2026 को रिलीज होगी। ये एक हॉरर-कॉमेडी मूवी होगी। इस फिल्म के बाद डायरेक्टर प्रियदर्शन 'हेरा फेरी 3' पर काम शुरू कर चुके हैं। डायरेक्टर ने ही इसकी स्क्रिप्ट लिखी है। बताया जा रहा है इस मूवी की शूटिंग भी इसी साल तक खत्म करने का प्लान बना रहे हैं मेकर्स।
Updated on:
18 May 2025 05:22 pm
Published on:
18 May 2025 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
