20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshay Kumar की फैन हुईं वाणी और भूमि, जानिए क्या कहा स्टार के बारे में

भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) बोलीं- अक्षय ( Akshay Kumar ) ने मेरे परफॉर्मेस में कभी हस्तक्षेप नहीं किया वाणी ( Vaani Kapoor ) ने कहा- कोई भी हर समय उन्हें देखकर उनसे सीख सकता है दोनों एक्ट्रेस जुड़ी हैं अक्षय की हालिया फिल्मों से

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar की फैन हुईं वाणी और भूमि, जानिए क्या कहा स्टार के बारे में

Akshay Kumar की फैन हुईं वाणी और भूमि, जानिए क्या कहा स्टार के बारे में

मुंबई। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की तगड़ी फैन फॉलोइंग तो है ही! अब इस लिस्ट में दो एक्ट्रेसेस का नाम भी जुड़ गया है। हाल ही एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ( Bhumi Pednekar ) और वाणी कपूर ( Vaani Kapoor ) ने एक्टर की प्रशंसा की है।

यह भी पढ़ें : ट्रांसपेरेंट ड्रेस में एयरपोर्ट पर दिखीं प्रेग्नेंट करीना कपूर, सैफ अली और तैमूर साथ, देखें फोटोज

अक्षय नहीं करते हस्तक्षेप
हॉरर फिल्म 'दुर्गामती : द मिथ' में अभिनेत्री की भूमिका निभाने वाली भूमि ने कहा, 'अक्षय (कुमार) सर आपको एक एक्टर के रूप में बहुत सारी स्वतंत्रता देते हैं। इस फिल्म के निमार्ताओं ने सोचा था कि मैं यह कर सकती हूं, इसलिए उन्होंने (अक्षय कुमार) ने मेरे परफॉर्मेस में कभी हस्तक्षेप नहीं किया। बेशक मेरे निर्देशक (जी अशोक) ने समर्थन किया है। इस फिल्म में, मैंने पूरी तरह से खुद को उनके विजन के सामने सरेंडर कर दिया। जब मैंने इस फिल्म पर काम करना शुरू किया, तो मुझे पता था कि यह मेरे लिए मुश्किल होगा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे अपेक्षा से ज्यादा कठिन होगा।'

'आपने मेरे लिए इस यात्रा को बहुत खास बना दिया'

वाणी कपूर ने हाल ही इंस्टाग्राम पर अक्षय के साथ धूप की सुनहरी किरणों वाली एक सेल्फी साझा की है। फोटो में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। वाणी ने पिंक कलर की शर्ट और ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई है। वहीं अक्षय का कुछ चेहरा उनकी ब्लू-ग्रे हुडी जैकेट से ढका हुआ है। वाणी ने फोटो को कैप्शन में लिखा, 'अक्षय सर, आप शानदार हैं। आपने मेरे लिए इस यात्रा को बहुत खास बना दिया है। मैं आपके साथ की गई मस्ती को तब तक याद रखूंगी जब तक हम दोबारा नहीं मिलते।'

यह भी पढ़ें : मीका सिंह का छलका दर्द, कहा-8 माह से नहीं मिला कोई काम

कोई भी हर समय उन्हें देखकर उनसे सीख सकता है'

अक्षय के साथ मूवी 'बेल बॉटम' में नजर आने वाली वाणी ने हाल ही कहा था, 'मेरे लिए अक्षय सर हर तरीके से एक सुपरस्टार हैं। मैं उनके साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए बहुत आभारी हूं। वह एक अभिनेता के तौर पर बहुत ही आकर्षक हैं। वह एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, थ्रिलर हर चीज में सर्वश्रेष्ठ हैं। वह इतने प्रतिभाशाली और अनुभवी हैं कि कोई भी हर समय उन्हें देखकर उनसे सीख सकता है।'