
एक तितली की जरिये, Akshay Kumar ने दी जिंदगी जीने और लड़ने की खूबसूरत नसीहत
बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' के लिए थोड़े व्यस्त चल रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ मिस वर्ल्ड 2017 रहीं मानुषी छिल्लर बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इससे पहले अक्षय कुमार फिल्म 'बच्चन पांडे' में नजर आ चुके हैं, जिसमें उन्होंने एक गैंग्सटर की भूमिका निभाई थी. फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इसके अलावा भी अक्षय कुमार कई प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रहे हैं, जिनकी जानकारी वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस तक पहुंचाते रहते हैं.
इसी बीच अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वो स्विमिंग पूल में नहाते नजर आ रहे हैं. वहां वो एक तितली को फुक मार कर उड़ाते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने इसके जरिए अपने फैंस को जिंदगी जीने और लड़ने की एक खूबसूरत नसीहत भी दी है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा कि 'ये छोटा दोस्त आज सुबह स्विमिंग पूल में फिसल गया और उसे मदद की ज़रूरत थी. थोडा सा धैर्य, थोडा जयकारा...और वे उड़ गया. क्या हम सभी को जीवन में इसकी आवश्यकता नहीं है - दिल में आशा, जीने की इच्छा और उड़ने के लिए पंख'.
अक्षय कुमार की इस वीडियो के साथ-साथ उनकी इस खूबसूरत बात की भी फैंस काफी तारीफ कर रहे हैं. ऐसा पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार ने अपने फैंस के साथ ऐसी कोई बात साझा की हो. वो अक्सर ही समाजा और लोगों के लिए कुछ न कुछ अलग लेकर आते हैं. इतना ही नहीं उन्होंनो कई बार समाज में सुधार लाने के लिए कई सोशल फिल्में भी बनाई है. इसको लेकर कई लोग उनकी बढ़ाई भी करते हैं, तो कुछ लोग उनको ट्रोल भी करते हैं, लेकिन एक्टर को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
वहीं अक्षय कुमार की इस आने वाली फिल्म 'पृथ्वीराज' के बारे में बात करें तो, ये फिल्म राजा पृथ्वीराज चौहान की शौर्यगाथा पर आधारित है. इसमें अक्षय कुमार 'पृथ्वीराज' के किरदार में नजर आएंगे. वहीं मानुषी 'संयोगिता' की भूमिका निभाती नजर आएंगी. साथ ही फिल्म में संजय दत्त, सोनू सूद भी अहम किरदार में नजर आएंगे. बता दें कि डायरेक्टर डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनीं यह फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज हो रही है. इसे तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया जाएगा.
Published on:
10 Apr 2022 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
