15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

HOUSEFULL 4 में इन बॅालीवुड हसीनाओं के साथ आखों के पेच लड़ाते दिखेंगे अक्षय, रितेश फिर लगाएंगे कॅामेडी का तड़का

अक्षय कुमार जल्द ही अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4' को लेकर आ रहे हैं। कई दिनों सादिज खान फिल्म के लिए तीसरी अदाकारा की तलाश कर रहे थे, अब वो पूरी हो चुकी है।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

May 26, 2018

housefull 4

housefull 4

अक्षय कुमार जल्द ही अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 4' को लेकर आ रहे हैं। इन दिनों यह फिल्म काफी सुर्खियों में है। इस फिल्म में एक बार फिर अक्षय के साथ रितेश देशमुख और बॉबी देओल नजर आने वाले है। वहीं एक्ट्रेसेस की बात करें तो कृति सैनॉन और पूजा हेगड़े का नाम फाइनल किया है। इसी के साथ कई दिनों से सादिज खान फिल्म के लिए तीसरी अदाकारा की तलाश कर रहे थे और अब वह भी फाइनल हो चुकी हैं।

बताया जा रहा था कि ‘हाउसफुल 4' में दिशा पटानी दिखाई देंगी लेकिन बाद में उन्होंने इस फिल्म को इस लिए मना कर दिया क्योंकि वह अक्षय के अपोजिट काम करना चाहती थीं। पर अब तीसरी अदाकारा की भी तलाश खत्म हो चुकी है। इस फिल्म की तीसरी हीरोइन कृति खरबंदा है।

बता दें कृति को आखिरी बार राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरुर आना' में देखा जा चुका है। इतना ही नहीं उन्होंने साल 2016 में इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज रीबूट’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘गेस्ट इन लंदन’ और ‘वीरे की वेडिंग’ जैसी फिल्मों में नजर आई।

गौरतलब है कि कृति हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। ‘हाउसफुल 4‘ की शूटिंग जुलाई से शुरु होगी।

इस फिल्म को भारत के साथ-साथ लंदन में शूट किया जाएगा। फिल्म साल 2019 की दीवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

हाल ही में अक्षय कुमार से इस फिल्म को लेकर बातचीत की गई। उन्होंने कहा, ‘मुझे फुल ऑन कॉमेडी फिल्म किए हुए काफी वक्त हो चुका है। यह एक ऐसा जॉनर है जिसे करते हुए मुझे काफी खुशी होती है।

'हाउसफुल 4' मेरे लिए तीन महीने के वैकेशन जैसा होने वाला है। मेरे लिए यह पुराने दोस्तों के साथ रीयूनियन जैसा है।’ चलिए उम्मीद करते हैं कि 'हाउसफुल' की ये चौथी सीरीज भी बॅाक्स ऑफिस पर हिट साबित हो।