
रजनीकांत के बाद 'मैन वर्सेज वाइल्ड' शो का हिस्सा बनेंगे अक्षय कुमार
सुपरस्टार रजनीकांत ( rajnikanth ) जल्द ही टीवी के मशहूर शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' ( man vs wild ) में बेयर ग्रिल्स के साथ दिखाई देंगे। एक दिन पहले ही रजनी ने बेयर के इस पॉप्युलर शो की शूटिंग बांदीपुर टाइगर रेंज में पूरी की। रजनीकांत के बाद अब बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार भी इस शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं।
मैसूर एयरपोर्ट पर स्पॅाट हुए अक्षय
खबरों के मुताबिक अक्षय भी इस शो में दिखाई देंगे। गुरुवार 30 जनवरी की सुबह ही वह इसकी शूटिंग के लिए मैसूर पहुंचे हैं। मैसूर एयरपोर्ट पर अक्षय को अपनी पूरी टीम के साथ देखा गया। इससे पहले बेयर ग्रिल्स के शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिखाई दिए थे।
पीएम वाले एपिसोड की शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट पार्क में हुई थी। अगर अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' में दिखाई देंगे।
इसके अलावा इस साल स्टार 'लक्ष्मी बम' ( laxmi bomb ) , 'बच्चन पांडे' ( bachchan pandey ) , 'पृथ्वीराज' ( prithviraj ) और 'बेल बॉटम' ( bell bottom ) जैसी फिल्मों में भी काम करते नजर आएंगे।
Published on:
30 Jan 2020 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
