
akshay kumar kartik kriti poster lagwa do akhbar mein dance video
बॅालीवुड स्टार्स Kartik Aaryan और Kriti sanon की फिल्म ‘Luka Chuppi’ जल्द ही बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। हाल में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसी के साथ आज मूवी का पहला सॅान्ग ‘पोस्टर छपवा दो अखबार में’ भी रिलीज होने जा रहा है। बता दें यह गाना Akshay Kumar की फिल्म ‘अफलातून’ का सुपरहिट गाना ‘पोस्टर छपवा दो अखबार में’ का रीमेक है। गाने को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इसी के साथ हाल में इस गाने पर अक्षय कुमार का रिएक्शन भी सामने आया है।
View this post on InstagramA post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। खास बात यह है कि इसमें उनके साथ कृति सेनन और अक्षय कुमार डांस करते नजर आ रहे हैं। इससे साफ है कि अक्षय को अपने पुराने गाने के रीमेक से कोई आपत्ति नहीं है।
बता दें फिल्म 'लुका छुपी' की कहानी लिव इन रिलेशनशिप विद फैमिली के अनूठे कॉन्सेप्ट पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक आर्यन (गुड्डू) नाम के शख्स का किरदार अदा कर रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत होती है जब गुड्डू, रणवीर-दीपिका, निक-प्रियंका और विराट-अनुष्का की शादी हो जाने के बाद खुद शादी करने का फैसला करते हैं लेकिन कार्तिक के लव इंटरेस्ट यानी रश्मि (कृति सेनन) उसे पहले लिव इन में रहने की सलाह देती हैं।
Published on:
29 Jan 2019 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
