बॉलीवुड

OMG 2: अक्षय कुमार की ‘ओह माय गॉड 2’ रिलीज होने से पहले लीक! जानें पंकज त्रिपाठी की शिव क्यों करेंगे मदद

फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का टीजर सोशल मीडिया पर दो दिन पहले रिलीज हो चुका है। करीब सवा मिनट के इस टीजर को यूट्यूब पर भी अब तक सिर्फ सवा दो करोड़ व्यूज ही मिले हैं। धार्मिक कथा को लेकर बनी पिछली फिल्म ‘आदिपुरुष’ के फ्लॉप होने के बाद फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के टीजर के दो दिन में भी 50 मिलियन व्यूज न पार कर पाने से इसके मेकर्स तो चिंतित हैं ही, इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड भी कम चिंतित नहीं है।

2 min read
Jul 14, 2023

अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' चर्चा में बनी हुई है 'ओएमजी 2' को रिलीज से पहले कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय से फिल्म ‘आदिपुरुष’ को पारित किए जाने के मसले पर फटकार खाने के बाद सेंसर बोर्ड का मुंबई दफ्तर एक्स्ट्रा अलर्ट मोड में है। इस बीच खबर ये भी है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड की परीक्षण समिति ने देखने के बाद पुनरीक्षण समिति को भेज दिया है।

‘ओह माय गॉड 2’ का हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ और कुछ कैरक्टर पोस्टर्स भी आए। इन झलकियों ने लोगों की उत्सुकता को बढ़ा दिया है। अब कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि फिल्म की कहानी होमोफोबिया पर बेस्ड है। ये कहानी इंडियन स्कूल में सेक्स एजुकेशन जरूरी करने के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। यहां बता दें कि Homophobia एक प्रकार का ऐसा डर है जो लोगों में homosexual लोगो को देख कर होता है।

Akshay Kumar OMG 2 storyline leaked: लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का प्लॉट किसी रेडिट अकाउंट पर लीक हो गया है। इस साइट के वायरल पोस्ट में ये दावा किया गया है कि फिल्म की कहानी एक गे (Gay) लड़के के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसे कॉलेज में स्टूडेंट्स काफी बुली करते हैं। आखिरकार वो लड़का सुसाइड कर लेता है। इस पोस्ट में ये भी बताया गया है कि इस घटना से टूट चुके कॉलेज प्रफेसर (पंकज त्रिपाठी) कोशिश करते हैं कि कॉलेज में सेक्स एजुकेशन अनिवार्य हो, ताकि स्टूडेंट्स को जानकारी मिले और इससे बुली भी कम होगा। इसका विरोध धार्मिक लोग करते हैं और इसे ईश्वर की रचना के खिलाफ मानते हैं। इस कहानी में भगवान शिव (अक्षय कुमार) की मदद ली गई है।

पंकज त्रिपाठी शिव भक्त प्रफेसर की भूमिका में
Akshay Kumar OMG 2 Plot Leaked: फिल्म 'ओह माई गॉड 2' पंकज त्रिपाठी शिव भक्त प्रफेसर की भूमिका में दिखाई देने वाले हैं। वहीं यामी गौतम वकील के किरदार में नजर आनेवाली हैं। अक्षय कुमार को आप सबने शिव का रूप धरे देख ही लिया है यानी अपने भक्त के लिए अक्षय शिव जी के रोल में प्रकट होनेवाले हैं।

फिल्म सनी देओल की 'गदर 2' से लेती दिखेगी टक्कर
यहां ये भी बता दें कि ऊपर बताई गई इस लीक कहानी कितनी सच है इसे लेकर कोई कन्फर्म जानकारी नहीं है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की 'ओह माई गॉड 2' 11 अगस्त को रिलीज हो रही है और इसी दिन 'गदर 2' भी गदर मचाने वाली है। ऐसे में किसका जादू चलता है और कौन फीका पड़ता है इसका पता 11 अगस्त को ही चलेगा।

Published on:
14 Jul 2023 03:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर