Akshay Kumar OMG 2 Release stopped by Censor Board: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की OMG-2 सेंसर बोर्ड में फंसती दिख रही है।
आदिपुरुष जैसा विवाद नहीं चाहता सेंसर बोर्ड?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OMG-2 में अक्षय कुमार भगवान शिव के किरदार में हैं। फिल्म का टीजर आने पर कई तरह की आपत्तियां भी लोगों ने सोशल मीडिया पर दर्ज कराई हैं। हाल ही में भगवान राम की जिंदगी से प्रेरित फिल्म 'आदिपुरुष' के संवादों की बेहद तीखी आलोचना हुई थी। यहां तक कि सेंसर बोर्ड को भी खूब कोसा गया था। ऐसे में अब बोर्ड बेहद सतर्क है। इस फिल्म पर बोर्ड फिर से विवाद नहीं चाहता है। ऐसे में सेंसर बोर्ड ने OMG-2 को सर्टिफिकेट देने से इनकार करते हुए फिल्म को 'समीक्षा समिति' के पास भेज दिया है।