
अच्छा!... तो इस वजह के चलते अक्षय कुमार करते हैं फिल्मों में काम, पैसों से नहीं है मतलब
बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने ने लोगों का दिल जीत लिया है. साथ ही फिल्म में उनके किरदार का लुक सभी को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. इसी बीच उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो फिल्मों में क्यों काम करते हैं. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं.
दरअसल, प्रमोशन के इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से पूछा कि वो इतने एक्टिव कैसे हैं और कैसे एक साथ इतनी फिल्मों में काम कर लेते हैं, तो इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि 'मैं सुबह में काम करना चुनता हूं और बस रविवार को ब्रेक लेता हूं. अगर आप हर दिन काम करते हैं तो कई फिल्में आपकी पाइपलाइन में आसानी से होती हैं'. अक्षय कुमार आगे कहते हैं कि 'कोरोना के दौरान पुलिसवाले, मीडिया फोटोग्राफर और सभी काम कर रहे थे, हर किसी को पैसा कमाना था'.
अक्षय कुमार ने ये भी कहा कि 'आज मेरे पास सबकुछ है, मैं एक अच्छी जिंदगी जीता हूं, मैं आसानी से घर पर बिना कमाए बैठ सकता हूं लेकिन उनका क्या जो काम करना चाहते हैं'. फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन इवेंट में अक्षय कुमार ने कहा कि 'मैं आज पैसों के लिए काम नहीं कर रहा हूं, बल्कि अपने जुनून के लिए कर रहा हूं, जिस दिन मुझे रुचि नहीं रहेगी उस दिन से मैं काम करना बंद कर दूंगा'.
View this post on InstagramA post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार काफी खतरनाक दिखने वाले एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, जैकलीन फर्नांडिस, संजय मिश्रा समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म इसी महीने की 18 तारीख को रिलीज होने जा रही है.
Published on:
10 Mar 2022 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
