23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छा!… तो इस वजह के चलते अक्षय कुमार करते हैं फिल्मों में काम, पैसों से नहीं है मतलब

इन दिनों अक्सर कुमार (Akshay Kumar) अपने मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर फिल्म की प्रमोशन में लगे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया वो फिल्मों में काम पैसे की वजह से नहीं कर रहे, बल्कि इसके पीछ एक बड़ी वजह है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Mar 10, 2022

akshay_kumar.jpg

अच्छा!... तो इस वजह के चलते अक्षय कुमार करते हैं फिल्मों में काम, पैसों से नहीं है मतलब

बॉलीवुड के खिलाड़ी एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपने आने वाली मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बच्चन पांडे' (Bachchan Pandey) को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. फिल्म के ट्रेलर और गाने ने लोगों का दिल जीत लिया है. साथ ही फिल्म में उनके किरदार का लुक सभी को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. इसी बीच उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वो फिल्मों में क्यों काम करते हैं. इन दिनों अक्षय कुमार अपनी फिल्म के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रहे हैं.

दरअसल, प्रमोशन के इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने अक्षय कुमार से पूछा कि वो इतने एक्टिव कैसे हैं और कैसे एक साथ इतनी फिल्मों में काम कर लेते हैं, तो इसका जवाब देते हुए अक्षय कुमार ने बताया कि 'मैं सुबह में काम करना चुनता हूं और बस रविवार को ब्रेक लेता हूं. अगर आप हर दिन काम करते हैं तो कई फिल्में आपकी पाइपलाइन में आसानी से होती हैं'. अक्षय कुमार आगे कहते हैं कि 'कोरोना के दौरान पुलिसवाले, मीडिया फोटोग्राफर और सभी काम कर रहे थे, हर किसी को पैसा कमाना था'.

यह भी पढ़ें: आलिया भट्ट के लिए काफी प्रोटेक्टिव हैं रणबीर कपूर, अपनी लेडीलव का ऐसे रखते हैं ख्याल

अक्षय कुमार ने ये भी कहा कि 'आज मेरे पास सबकुछ है, मैं एक अच्छी जिंदगी जीता हूं, मैं आसानी से घर पर बिना कमाए बैठ सकता हूं लेकिन उनका क्या जो काम करना चाहते हैं'. फिल्म 'बच्चन पांडे' के प्रमोशन इवेंट में अक्षय कुमार ने कहा कि 'मैं आज पैसों के लिए काम नहीं कर रहा हूं, बल्कि अपने जुनून के लिए कर रहा हूं, जिस दिन मुझे रुचि नहीं रहेगी उस दिन से मैं काम करना बंद कर दूंगा'.

वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात करें तो फिल्म में अक्षय कुमार काफी खतरनाक दिखने वाले एक गैंगस्टर के किरदार में नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में अक्षय के अलावा कृति सेनन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, जैकलीन फर्नांडिस, संजय मिश्रा समेत कई एक्टर्स नजर आएंगे. बता दें कि ये फिल्म इसी महीने की 18 तारीख को रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढे़ं: Anupama : अनुपमा में बढ़ते ट्विस्ट को लेकर परेशान हुए लोगों, वनराज अनुपमा और अनुज के बीच बढ़ा रहा दूरियां!