31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

28 साल छोटी इस हीरोइन संग लड़ाएंगे इश्क अक्षय कुमार, लोगों ने सुनाई खरी-खोटी

अक्षय कुमार बॉलीवुड के ऐसे हीरो हैं जिनकी झोली में अक्सर फ़िल्मों की बरसात होती रहती हैं। बता दें अक्षय कुमार साउथ की सोरारई पोटरु फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो गई हैं।

2 min read
Google source verification

image

Manisha Verma

Apr 26, 2022

akshay kumar radhika madan in hindi remake of south film

akshay kumar radhika madan in hindi remake of south film

अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से ही सुर्ख़ीयों में बने हुए हैं। दरअसल हाल ही में उन्हें तम्बाकू एड करने को लेकर काफ़ी ज़्यादा ट्रोल किया गया था। ट्रोल के बाद अक्षय कुमार ने ख़ुद अपने फ़ैन से माफ़ी भी मांगी हैं। यहां तक कि ख़ुद को इस एड से पीछे भी हटा लिया था। अब वो एक बार फिर से सुर्ख़ीयों में आ गए हैं।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्म के लिस्ट में एक और धमाकेदार फ़िल्म का नाम जुड़ गया हैं। बता दें अक्षय कुमार फ़िलहाल साउथ सुपरस्टार सूर्या शिव कुमार की फ़िल्म सोरारई पोटरु के हिन्दी रिमेक में नज़र आने वाले हैं। इस फ़िल्म में वह पहली बार राधिका मदान संग रोमांस करते दिखेंगे।

वैसे आपको बता दें कि राधिका और अक्षय कुमार के बीच क़रीबन अठाईस साल का अंतर हैं। इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गई है लेकिन अभी तक इस फ़िल्म का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ हैं। अच्छाई ने अपने इंस्टाग्राम पर फ़िल्म की मुंहूर्त शॉट की एक छोटी सी क्लिप शेयर की हैं। इसमें राधिका नारियल फोड़ते हुए नज़र आ रही हैं।

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- नारियल तोड़ते और दिल में एक छोटी सी प्रार्थना के साथ हम अपनी बिना टाइटल वाली फ़िल्म की शूटिंग कर रहे हैं। यह फ़िल्म सपनों और उनकी शक्ति के बारे में हैं। प्लीज़ टाइटल सुझाएँ और हमारे साथ शेयर करें। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से इस फ़िल्म को लेकर अक्षय कुमार बातचीत कर रहे हैं।

इसी बीच सोशल मीडिया पर लोग अच्छे कुमार को खरी खोटी सुना रहे हैं। कई लोग अक्षय कुमार को रीमेक नहीं ओरिजनल बनाने को कह रहे हैं। तो कई लोगों का कहना है कि अगर ऐसे ही रीमेक फ़िल्में बनती रही तो हमारी इंडस्ट्री कभी आगे नहीं बढ़ेगी। वहीं कई लोग दोनों की उम्र के अंतर को लेकर भी अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल में कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Amitabh Bachchan की फिल्म ‘मृत्युदाता’ की स्क्रीनिंग बीच में छोड़कर निकल गई थीं Jaya Bachchan, जानिये क्या थी वजह

Story Loader