29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Akshay Kumar की ट्विंकल खन्ना नहीं रवीना टंडन होती पत्नी, अगर उस रात ना करते ये बड़ी गलती

Akshay Kumar Raveena Tandon Breakup Story: जब हर कोई उम्मीद कर रहा था कि रवीना टंडन और अक्षय कुमार अपनी शादी की घोषणा करेंगे, तो उनके जीवन में एक गजब का मोड़ आ गया। जानिए दोनों ने मंदिर में सगाई तक कर ली लेकिन शादी क्यों नहीं की?

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar Raveena Tandon Breakup Story because of rekha

रवीना टंडन और अक्षय कुमार

Akshay Kumar Raveena Tandon Breakup Story: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म OMG 2 को लेकर सुर्खियों में हैं। इतना ही नहीं एक्टर अपनी फिल्मों के साथ लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अक्षय कुमार का रवीना टंडन से ब्रेकअप क्यों हुआ था?

अक्षय कुमार बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत 1991 की फिल्म सौगंध से की, जो सराही नहीं गयी। उनकी पहली प्रमुख हिट 1992 की थ्रिलर फिल्म खिलाड़ी थी। 1993 का वर्ष उनके लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि उनकी अधिकतर फिल्म फ्लॉप हो गई थी। लेकिन यहां आपको उनकी पर्सनल लाइफ का बेहद दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं। जो यकीनन आपने नहीं सुना होगा।

जानिए किस फिल्म से दोनों की शुरु हुई थी लव अफेयर
अक्षय कुमार आज भले ही ट्विंकल खन्ना के पति हो लेकिन एक वक्त था जब वो एक्ट्रेस रवीना टंडन पर जान लुटाते थे। लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया था। अक्षय कुमार और रवीना टंडन के लव अफेयर की शुरुआत फिल्म ‘मोहरा’ से शुरू हुई थी।

दोनों उस समय चर्चाओं में बने हुए थे
फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती हुई और फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई। फिर कई बार दोनों को एकसाथ स्पॉट किया गया। उस दौरान दोनों चर्चाओं में बने हुए थे। इतना ही नहीं धीरे-धीरे इंडस्ट्री में ये खबर फैलने लगी कि अक्षय और रवीना बहुत जल्द शादी करने वाले हैं।

अक्षय की एक गलती ने इनके रिश्ते में दरार ला दी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने मंदिर में सगाई तक कर ली थी। लेकिन फिर एक रात अक्षय की एक गलती ने इनके रिश्ते में दरार ला दी। उसी दौरान अक्षय रेखा के साथ ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ में काम कर रहे थे। तभी ये खबरें सामने आने लगी कि अक्षय की नजदीकियां अब रेखा से बढ़ने लगी है। ये बात जब रवीना तक पहुंची तो उनका दिल टूट गया।

इसी बीच जब फिल्म की रिलीज के बाद इसकी एक पार्टी रखी गई। अक्षय ने उस रात रेखा के साथ बहुत ज्यादा वक्त बिताया था। अक्षय की इसी हरकत की वजह से रवीना ने उनसे अलग होने का फैसला ले लिया और वो रात दोनों के रिश्ते की आखिरी रात थी।

दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड में आज भी फेमस है
फिर रवीना से अलगे होने के बाद अक्षय की लाइफ में ट्विंकल खन्ना आई और दोनों ने साल 2001 में शादी कर ली। वहीं अक्षय की शादी के कुछ साल बाद रवीना ने बिजनेसमैन अनिल थडानी संग शादी कर ली। लेकिन दोनों की लव स्टोरी बॉलीवुड में आज भी फेमस है।

Story Loader