
100 करोड़ नहीं इस बार अक्षय कुमार को इतनी मिली फीस
OMG 2 Trailer Cast fees: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। OMG की सफलता के बाद एक बार फिर से अक्षय लोगों तक एक उन्दा फिल्म लेकर आ रहे है। इस आस्था और भक्ति की कहानी में आप देखेंगे कैसे एक बार फिर से हमारे समाज के सोशल मुद्दे सामने आएंगे। हमारे देश की शिक्षा प्रणाली की गलतियों को सबके सामने लेकर आएगी यह फिल्म।
ये ट्रेलर कल यानी 2 अगस्त को ही आने वाला था, लेकिन सेट डिजाइनर नितिन देसाई की मौत के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था। फिल्म की बात करें तो ये 11 अगस्त 2023 को सनी देओल की 'गदर 2' के साथ रिलीज होगी। इसमें अक्षय के अलावा पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम धर और अरुण गोविल भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का जीता दिल
'शुरु करो स्वागत की तैयारी, आ रहे डमरूधारी' के साथ 'ओएमजी 2' का ट्रेलर रौंगटे खड़े कर देने वाला है। फिल्म में अक्षय कुमार के शिव अवतार ने लोगों का दिल जीत लिया है। वहीं, फिल्म में भक्त बने पंकज त्रिपाठी शरण मुदगल के किरदार में हैं। शरण मुदगल की भगवान में आस्था देखकर लोगों का रोम-रोम हर-हर महादेव के जयकारे लगा रहा है। फिल्म में यामी गौतम ने वकील का रोल प्ले किया है।
इस फिल्म की कहानी होमोफोबिया पर बेस्ड है। जहां पहले वाली फिल्म विश्वास, अंधविश्वास और पाखंड को दिखाती थी तो इस बार मेकर्स ने 'ओह माय गॉड 2' को सेक्स एजुकेशन के इर्द-गिर्द रखा है। फिल्म का डायरेक्टशन अमित राय ने किया है। फिल्म रिलीज से पहले ही अलग-अलग वजहों से खबरों में हैं।
कितनी है अक्षय कुमार और प्रमुख स्टारकास्ट की फीस
फैन्स इसके बारे में अधिक से अधिक जानना भी चाह रहे हैं, ऐसे में हम आपको इसकी स्टारकास्ट की फीस के बारे में बताते हैं। कुछ वक्त पहले ऐसा कहा जा रहा था कि फिल्म ओमएमजी 2 के लिए अक्षय कुमार को 100 करोड़ की मोटी रकम मिली है, हालांकि ये फेक न्यूज है।
कितनी है बाकी कास्ट की फीस
Times of india में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, “अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्में जैसे 'सेल्फी', 'राम सेतु', 'रक्षा बंधन' और 'सम्राट पृथ्वीराज' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। इसके वजह से उन्हें इस फिल्म के लिए अक्षय कुमार को 35 करोड़ रुपये मिले हैं। वहीं पंकज त्रिपाठी को 5 करोड़ रुपये, जबकि यामी गौतम को 3 करोड़ रुपये फीस मिली है।”
Showbizgalore ने अपनी एक रिपोर्ट में फिल्म की सपोर्टिंग कास्ट की फीस का भी जिक्र किया है। रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए अरुण गोविल को 50 लाख रुपये, गोविंद नामदेव को 40 लाख रुपये, फहीम फाजिल को 30 लाख रुपये, श्रीधर दुबे को 25 लाख रुपये और वेदिका नवानी को 20 लाख रुपये फीस मिली है। गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन अमित राय ने किया है और फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
Published on:
03 Aug 2023 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
