26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसों को लेकर करीना ने चिढ़ाया अक्षय कुमार को तो अभिनेता ने दिया ऐसा करारा जवाब

दोनों को जब भी मौका मिलता है तो एक दूसरे की टांग खिंचाई करने से नहीं चूकते।

2 min read
Google source verification
Kareena kapoor And Akshay

Kareena kapoor And Akshay

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अक्षय के अपोजिट अभिनेत्री करीना कपूर हैं। करीना और अक्षय के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। दोनों की केमिस्ट्री आॅन स्क्रीन ही नहीं बल्कि आॅफ स्क्रीन भी काफी अच्छी है। दोनों को जब भी मौका मिलता है तो एक दूसरे की टांग खिंचाई करने से नहीं चूकते। बता दें कि दोनों कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं।

View this post on Instagram

Akshay Kumar & family spotted at pvr juhu #AkshayKumar #family #spotted #pvr #juhu #Bollywood #bollywoodnews #fashionista #fashionalert #instaworld #instabollywood #instafashion #indiancinema #dance #fitnessmodel #fitnesstrainer #workout #cutestyle #beautifull #gorgeous #photography #filmydangal #holi2019 #holi #actress #actor #Bollywoodactress #Bollywoodactor

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

इससे पहले दोनों वर्ष 2009 में आई फिल्म 'कमबख्त इश्क' में साथ नजर आए थे। इस फिल्म में भी दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया। अब 10 साल बाद फिर दोनों की जोड़ी 'गुड न्यूज' में साथ नजर आएगी। हाल में दोनों ने एक दूसरे के साथ काम करने के अनुभव के बारे में बताया। एक अंग्रेजी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया, 'हम जब भी मिलते हैं हमारी बॉन्डिंग हमेशा एक जैसी होती है। बेबो और लोलो मुझे मेरे पैसे बनाने को लेकर चिढ़ाते है जबकि मैं इन्हें ये कहकर चिढ़ाता हूं कि बांद्रा में हर जगह इनका फ्लैट है। हम एक दूसरे को इस तरह कहकर मस्ती करते हैं।'

वहीं करीना कपूर ने कहा, 'समय के साथ वह काफी शानदार एक्टर बने हैं। कुछ सालों की तुलना में आप देखें तो अक्षय हर किसी से आगे हैं। ऐसा सिर्फ इसलिए क्योंकि उनका काम करने का तरीका अलग है। खुद को बदलने के लिए काफी मेहनत करते हैं। बहुत ही प्यारे और वेल मैनर्ड व्यक्ति हैं।'