
akshay kumar and saif ali khan
छोटे नवाब सैफ अली खान बॉक्स ऑफिस पर 'खिलाड़ी' अक्षय कुमार से टक्कर लेने जा रहे हैं। निखिल आडवाणी निर्मित सैफ की फिल्म 'बाजार' की रिलीज की तारीख बदल गई है और अब यह अप्रैल में रिलीज होगी। 'बाजार' पहले 31 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी। अब फिल्म के 27 अप्रैल को रिलीज होने की उम्मीद है हालांकि इसी दिन '2.0' भी रिलीज हो रही है जिसमें रजनीकांत और अक्षय जैसे सितारे हैं। फिल्म 'बाजार' का निर्देशन गौरव चावला कर रहे हैं। सैफ, चित्रांगदा ङ्क्षसह, राधिका आप्टे और विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा इसमें भूमिकाएं निभा रहे हैं। सैफ फिल्म में गुजराती कारोबारी का किरदार निभाएंगे। वहीं '2.0' फिल्म रोबोट की सीक्वल है।
आमिर ने की सैफ की तारीफ
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने सैफ अली खान की प्रशंसा की है। आमिर ने आने वाली फिल्म 'कालाकांडी' में सैफ के अभिनय की प्रशंसा की है और कहा है कि फिल्म में सैफ का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। आमिर ने फिल्म के पहले प्रीमियर में शिरकत की और उसके बाद ट्विटर पर फिल्म की प्रशंसा की। आमिर ने कहा, कालाकांडी उन बहुत ही मजेदार फिल्मों में से एक है, जो मैने काफी समय बाद देखी है। 'डेली बेली' की पटकथा पढ़ने के बाद से मैं इतना नहीं हंसा था। मुझे फिल्म के सभी कलाकारों का प्रदर्शन अच्छा लगा। सैफ का प्रदर्शन उत्कृष्ट है। शानदार डेब्यू अक्षत (निर्देशक)। आप पर गर्व है। इसे देखना न भूलें, यह कल रिलीज हो रही है।
इसके अलावा अगर फिल्म पैडमैन की बात करें तो बता दें इस फिल्म की कहानी अरुणाचलम मुरुगनंतम पर आधारित है जिसने एक सस्ते बजट की सैनटरी नैपकिन की मशीन का निर्माण किया था। सभी की दिलचस्पी इस बात पर थी की इस सैनटरी नैपकिन के विषय को स्क्रीन पर कैसे दर्शाया जायेगा। लेकिन फिल्म के ट्रेलर को देखकर सारी आशंकाए दूर हो जाएंगी।
अक्षय ने इस फिल्म में लक्ष्मीकांत चौहान का किरदार निभाया है। जो अपने परिवार के महिलाओं की सेहत को लेकर काफी परेशान रहता है। वो अपनी पत्नि, बहन और मां के लिए सस्ते सैनटरी पैडस बनाना चाहता है, जिसके लिए वो बार बार कोशिश करता है। लेकिन उसे कामयाबी मिलती है रेहा कपूर (सोनम कपूर) से मिलने के बाद। वे इस काम उनकी मदद करती है। लेकिन उसके बाद भी अक्षय कुमार यानि की अरुणाचलम मुरुगनंतम को अपने परिवार से लेकर समाज के लोगो को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है।
इस फिल्म की मुख्य भूमिका मे अक्षय कुमार के साथ राधिका आप्टे और सोनम कपूर भी है। फिल्म का निर्देशन आर.बल्कि ने किया है। ये फिल्म 26 जनवरी 2017 को सिनेमाघरो में लगेगी। देखना दिलचस्प होगा कि इस देसी सुपर हीरो को लोग कितना पंसद करते है।
Published on:
11 Jan 2018 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
