
अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम सितंबर 1981 से लेकर अगस्त 1984 में हुई एक के बाद एक हाईजैकिंग पर आधारित है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ वाणी कपूर, हुमा कुरैशी और लारा दत्ता अहम किरदार में नजर आएंगी। 19 अगस्त को इस फिल्म को थिएटर में 3D और 2D दोनों फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। कोरोनावायरस के बाद यह खिलाड़ी अक्षय कुमार की पहली फिल्म है जो थियेटर में रिलीज की जाएगी, जिसको देखने के लिए अक्षय के फैंस काफी उत्सुक है। वही बेल बॉटम के सिवा अक्षय कुमार रामसेतु, बच्चन पांडे, अतरंगी, रक्षाबंधन, सूर्यवंशी में भी नजर आने वाले हैं।Sharp memory, national level chess player, gaana sikhata hai, Hindi, English, German bol leta hai! Baaki details kal. #BellBottom trailer out tomorrow evening!@vashubhagnani @Vaaniofficial @humasqureshi @LaraDutta @ranjit_tiwari @jackkybhagnani @honeybhagnani @poojafilms pic.twitter.com/TQxBGjOkrQ
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 2, 2021