5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अक्षय कुमार की Sky Force पर हुआ विवाद, मशहूर लेखक ने कोर्ट में ले जाने का दिया अल्टीमेटम

Sky Force Controversy: अक्षय कुमार की नई फिल्म स्काई फोर्स पर संकट आ गया है। इसे लेकर एक मशहूर लेखक ने मेकर्स को कोर्ट में घसीटने की बात कही है।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar upcoming film Sky Force controversy Manoj Muntashir threatens legal action against makers

Sky Force Controversy: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘स्काई फोर्स’ विवादों में फंसती नजर आ रही है। इसे लेकर एक मशहूर लेखक ने मेकर्स को कोर्ट में घसीटने की बात कही है। अक्षय की ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज हो रही है लेकिन रिलीज से पहले इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।

गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने दिया अल्टीमेटम 

दरअसल, मशहूर गीतकार-पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर ने फिल्ममेकर्स को कोर्ट तक ले जाने का अल्टीमेटम दिया है। ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब ‘स्काई फोर्स’ की टीम ने अपकमिंग सॉन्ग ‘माये’ लिखने का क्रेडिट मनोज मुंतशिर को नहीं दिया।

यह भी पढ़ें: Yash की ‘टॉक्सिक’ का लेटेस्ट पोस्टर रिलीज, लोग बोले- 2000 करोड़ रुपये लोडिंग…

इस बात से हैं नाराज 

कल ही इसका टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था। जियो सिनेमा की ओर से ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सॉन्ग ‘माये’ का टीजर शेयर किया था। इस गाने को बी प्राक ने अपनी आवाज दी है और तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक दिया है। इस पोस्ट में बी प्राक और तनिष्क बागची दोनों को क्रेडिट दिया है, लेकिन मनोज मुंतशिर का जिक्र तक नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: Paatal Lok 2 Trailer: ‘पाताल लोक-2’ का ट्रेलर रिलीज, देश के इस राज्य में ‘कीड़ों’ को मारने पहुंचा हाथी राम

यही बात मनोज मुंतशिर को सही नहीं लगी। उन्होंने फिल्म मेकर्स, जियो सिनेमा, मैडॉक और सारेगामा ग्लोबल को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। एक्स पर मनोज मुंतशिर ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा- "कृपया ध्यान @jiostudios, @MaddockFilms @saregamaglobal। ये गाना न केवल गाया और कंपोज किया गया है, बल्कि इसे किसी ऐसे व्यक्ति ने लिखा है जिसने इसके लिए अपना पूरा खून-पसीना बहाया है।"

यह भी पढ़ें: Fateh Trailer 2: सोनू सूद की ‘फतेह’ का दूसरा ट्रेलर लॉन्च, ‘एनिमल’ से करने लगे लोग तुलना

उन्होंने आगे लिखा- "शुरुआती क्रेडिट से लेखकों का नाम हटाना फिल्म के प्रति घोर अनादर दर्शाता है। निर्माताओं द्वारा शिल्प और बिरादरी को नुकसान पहुंचाया गया है। अगर इसे तुरंत ठीक नहीं किया गया, जिसमें कल रिलीज होने वाला मुख्य गीत भी शामिल है, तो मैं गीत को अस्वीकार कर दूंगा और सुनिश्चित करूंगा कि मेरी आवाज देश के कानून द्वारा सुनी जाए। शर्म की बात है। @IPRSmusic।”

यह भी पढ़ें: Ex-Husband नागा चैतन्य की शादी के 1 महीने बाद सामंथा का क्रिप्टिक पोस्ट आया सामने, लिखा- ‘आप दुनिया को…’

स्काई फोर्स स्टारकास्ट 

अब देखना ये है कि मेकर्स उन्हें क्रेडिट देते हैं या नहीं। फिल्म की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निम्रत कौर भी हैं। इसकी कहानी इंडिया-पाकिस्तान के बीच हुए 1965 के युद्ध पर आधारित है।