6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर में शुरू हुई अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की Bhooth Bangla की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

Akshay Kumar Upcoming Movie: अक्षय कुमार की आने वाली मूवी भूत बंगला की शूटिंग का दूसरा शेड्यूल शुरू होने जा रहा है। यहां जानिए मूवी से जुड़ी सारी डिटेल्स।

2 min read
Google source verification
Akshay Kumar Upcoming Movie Bhooth Bangla Shoot to begin in Jaipur know release date 

Akshay Kumar Upcoming Movie: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। अब फैंस इस जोड़ी को फिर से एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

इनकी नई मूवी है भूत बंगला, ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो डर और हंसी का शानदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है। इसकी शूटिंग का नेक्स्ट शेड्यूल शुरू हो चुका हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की एक्स-वाइफ Natasa Stankovic ने शेयर की बेटे के साथ फोटो, लोग बोले- दुनिया की सबसे…

दरअसल, अक्षय कुमार और जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म भूत बंगला की शूटिंग अब जयपुर में शुरू होने जा रही है। पिछले महीने मुंबई में शूटिंग शुरू करने के बाद, अब टीम पिंक सिटी में इस हॉरर-कॉमेडी की अगली कहानी को आगे बढ़ाएगी।

भूत बंगला के डायरेक्टर

फिल्म में भूतिया घर की कहानी को मजेदार ट्विस्ट के साथ पेश किया जाएगा। अक्षय कुमार, जो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में अपने खास अंदाज का जादू बिखेरने वाले हैं। वहीं प्रियदर्शन का निर्देशन इस फिल्म को एक नया और मजेदार टच देने वाला है। जयपुर शेड्यूल में शहर की फेमस लोकेशन्स पर कई आउटडोर शूट्स शामिल हैं, जो फिल्म को एक खूबसूरत सांस्कृतिक माहौल देंगे।

यह भी पढ़ें: क्या टूट जाएगा Dhanashree-Yuzvendra का घर? शादी के 4 साल बाद उठी तलाक की अफवाह, ऐसे मिला हिंट

भूत बंगला मूवी के प्रोड्यूसर

प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं। ये बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है।

यह भी पढ़ें: Munjya 2 Release Date: 2024 की बेस्ट हॉरर-कॉमेडी ‘मुंज्या’ का बन रहा है पार्ट-2, रिलीज डेट भी आई सामने

भूत बंगला की रिलीज डेट 

इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। फिल्म के डायलॉग रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।