30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुश्किल में बीते अभिनेत्री अलाया एफ के 3 मिनट, दिए अलग तरह के पोज, वीडियो वायरल

अभिनेता सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री अलाया एफ बिल्कुल अलग ही योगा पोज देते नजर आईं , बोलीं- मुश्किल से बीते 3 मिनट....  

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Jun 10, 2020

alaya f yoga

alaya f yoga

बॉलीवुड अभिनेत्री अलाया एफ ( alaya f ) का स्वभाव जिंदगी में कभी हार ना मानने का रहा है। वे किसी भी काम को जब तक बार—बार करती हैं जब तक कि वे उसमें पारंगत ना हो जाएंं। हाल ही इंस्टाग्राम पर अलाया ( alaya f yoga ) ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्हें योग मुद्रा के साथ मशक्कत करते हुए देखा जा सकता है।

वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'यह कोई ट्यूटोरियल नहीं है! मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी योग नहीं किया है, यह तीन मिनट का योग वीडियो मेरा ही है। लॉकडाउन के दौरान योग के वीडियोज को ढूंढ़ना, उन्हें आजमाना, रीक्रिएट करना मेरी पसंदीदा गतिविधियों में से एक रहा है।

मैं चीजों को बार-बार तब तक करने में यकीन रखती हूं, जब तक कि मैं उन्हें पूरी तरह से समझ न लूं और यह इस बात की एक छोटी सी झलक है! अगर आपको इसके बारे में नहीं पता, तो कृपया इसे घर पर न आजमाएं..मेरी तरह न बनें।

लॉकडाउन में अलाया ने अलायाएएफ नामक एक वर्चुअल इंस्टाग्राम सीरीज की शुरुआत की है, जहां वह स्वास्थ्य, कला, ग्लैमर और कई दूसरी चीजों पर बात करती हैं। यह योगा वीडियो उनके इसी सीरीज का हिस्सा है।

बता दें कि इससे पहले भी वे कुछ दिन पहले योग करती नजर आई थीं। उन्होंने योग की कई तस्वीरें अपने इंस्टााग्राम पर शेयर की थी। बात करें अलाया के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने सैफ अली खान की फिल्म 'जवानी जानेमन' से डेब्यू किया था।