27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब अली अब्बास ने खोली सलमान की पोल, कहा- हर सीन के बाद सुननी पड़ती थी सलमान से गाली !!!

जब अली अब्बास ने खोली सलमान की पोल, कहा- हर सीन के बाद सुननी पड़ती थी सलमान से गाली !!!

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Nov 08, 2017

tiger zinda hai

tiger zinda hai

जैसा की हम सब जानते हैं कल बॅालीवुड के सुल्तान सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का ट्रेलर रिलीज हुआ है और जल्द ही ये फिल्म बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। अली अब्बास जफर की फिल्म का ये ट्रेलर यकीनन धमाकेदार है। खासकर सलमान खान के फैंस ने तो इस फिल्म को देखने के बाद अभी से ही इसे हिट बना दिया है।

बता दें हाल में फिल्म के ट्रेलर लांच पर निर्देशक अली अब्बास जफर ने फिल्म से संबंधित कई दिलचस्प बातें शेयर की । उन्होंने बताया की कैसे सलमान खान उनसे परेशान हो गए थे।

कहना गलत नहीं होगा की अली अब्बास जफर ने अपना वादा पूरा किया है। अली अब्बास जफर ने फिल्म के दौरान बतें डिसकस करते हुए बताया की,- ये फिल्म एक था टाईगर की सीक्वल फिल्म नहीं थी। मैं कबीर खान को पहली फिल्म में असिस्ट किया था। लेकिन जब मैंने यह कहानी लिखी.. तो यह सीक्वल नहीं थी। लेकिन जब मैंने सोचा कि जब पहले ही हमारे पास दो सीक्रेट एजेंट जो की सलमान और कैटरीना की कहानी है.. तो क्यों ना उसी से मिलाकर कहानी आगे लाया जाए। आदित्य चोपड़ा को भी कहानी अच्छी लगी.. और इसे टाईगर फ्रैंचाइजी में जोड़ा गया।

हां, इस फिल्म का मुझ पर बहुत प्रेशर है। पहला कारण है क्योंकि यह इतनी बड़ी फ्रैंचाइजी है.. एक था टाईगर ब्लॉकबस्टर थी। लिहाजा, सीक्वल से भी उम्मीदें हैं। वहीं सलमान के साथ मैं सुल्तान दे चुका हूं.. तो उस वजह से उम्मीदें हैं।

निर्देशक ने इसके बाद बताया कि,- फिल्म की शूटिंग ऑस्ट्रिया और अबु ढ़ाबी जैसे लोकेशन पर हुई है। जहां शूटिंग करना बेहद मुश्किल रहा। कहीं, -10 डिग्री तापमान था.. तो कहीं चिलचिलाती गर्मी।सलमान बहुत परेशान थे.. उन्होंने मुझे कितना कोसा है.. मैं बता भी नहीं सकता। वो मुझसे कहते रहते थे.. तुम मुझसे बहुत ज्यादा मेहनत करवाते हो.. सुल्तान में भी ऐसा ही किया था और अब टाईगर जिंदा है में भी। जब आप फिल्म में सलमान खान की एंट्री या एक्शन सीन्स देखेंगे। आप समझ जाएंगे कि फिल्म की शूटिंग में सलमान ने कितनी मेहनत की थी।अली अब्बास ने बताया, फिल्म में कैट जासूसी एजेंट बनी हैं.. और अपने रोल को गहराई से समझने के लिए कैट ने कुछ रियल लाइफ एजेंट्स के साथ वक्त भी गुजारा था। उन्होंने भी अपने एक्शन सीन्स में काफी मेहनत की है।