
alia bhatt and ranbir kapoor
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फानइल मैच का खुमार आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स पर भी देखने को मिला। इस दौरान जहां कई सितारों को अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) का शानदार मैच देखने के लिए कतर (Qatar) में स्पॉट किया गया। वहीं अन्य को दोस्तों संग घर पर ही मैच का लुत्फ उठाते देखा गया। इनमें आलिया और रणबीर का नाम शामिल है।
आलिया और रणबीर को FIFA वर्ल्ड कप देखने के लिए लव रंजन के घर पर देखा गया। इन दोनों के अलावा अर्जुन कपूर और राजकुमार राव भी लव रंजन के घर फीफा देखने पहुंचे थे।
इस दौरान आलिया और रणबीर कपूर की कुछ तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अर्जेंटीना की टी-शर्ट पहने नजर आए। दोनों के चेहरे पर अर्जेंटीना की जीत की खुशी साफ दिखाई दी।
लव रंजन ने अपने घर पर FIFA वर्ल्ड कप देखने के लिए एक हाउस पार्टी रखी थी। रणबीर और आलिया पेरेंट्स बनने के बाद पहली बार किसी पार्टी में शामिल हुए।
रविवार को कतर के लुसैल स्टेडियम में अर्जेंटीना बनाम फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप फाइनल 2022 खेला गया। इसमें लियोनेस मेस्सी (Lionel Messi) की टीम ने बाजी मारी ली है। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने विश्वकप अपने नाम किया। लियोनेल मेस्सी (Lionel Messi) का सपना पूरा हुआ। इस जीत पर बॉलीवुड सेलेब्स फूले नहीं समा रहे हैं।
इस फिनाले मैच को देखने के लिए बॉलीवुड के कई सितारें कतर पहुंचे। इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, करिश्मा कपूर, कार्तिक आर्यन से लेकर कई सेलेब्स शामिल हुए।
यह भी पढ़ें- फीफा क्लोजिंग सेरिमनी में दिखा नोरा फतेही का जलवा
Published on:
20 Dec 2022 09:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
