साड़ी पहनकर आलिया भट्ट नंगे पैर स्टेज पर करने लगीं डांस, एनर्जी देख फैंस हुए हैरान
बॉलीवुड की गंगूबाई यानी आलिया भट्ट अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। आलिया भट्ट अपनी लाइफ को खुलकर जीती हैं। इसकी बानगी हालिया वायरल हो रहे एक वीडियो में देखी जा सकती है। इस वीडियो में आलिया नंगे पैर दमदार डांस करती नजर आ रही हैं। इस दौरान आलिया की एनर्जी देखने लायक है। ये वीडियो एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान का है।