31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 साल बाद आलिया भट्ट और दिलजीत दोसांझ फिर आए साथ, Jigra के सेट से फोटो वायरल

Alia Bhatt Diljit Dosanjh Jigra: आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' से दिलजीत दोसांझ भी जुड़ गए हैं। दोनों की सेट से एक फोटो भी वायरल हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Gausiya Bano

Sep 13, 2024

jigra release date

'जिगरा' से जुड़े दिलजीत दोसांझ

Alia Bhatt Diljit Dosanjh Jigra: आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जिगरा' को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट के साथ एक्टर वेदांग रैना भी लीड रोल में नजर आएंगे। अब इस फिल्म के साथ सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का नाम भी जुड़ गया है। आलिया और दिलजीत ने फिल्म जिगरा के जरिए 8 साल बाद हाथ मिलाया है। उन्होंने पहले 2016 में आई फिल्म 'उड़ता पंजाब' में साथ काम किया था।

'जिगरा' के सेट से आलिया-दिलजीत की फोटो वायरल

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिलजीत दोसांझ के साथ एक फोटो शेयर की है। इस फोटो से साफ पता चल रहा है कि दोनों जिगरा के सेट पर कुर्सियां लगाए बैठे हैं। दिलजीत की कुर्सी के पीछे 'कुड़ी के बारे में गाते हैं' लिखा है, जबकि आलिया की कुर्सी के पीछे 'बताई गई कुड़ी' लिखा है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि कुर्सियां सब बयान कर रही हैं। इसी के साथ आलिया ने माइक वाला इमोजी भी लगाया है, जिससे फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि फिल्म में आलिया दिलजीत के साथ गाना गा सकती हैं। बता दें कि आलिया की इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ की एंट्री से फैंस काफी खुश हैं।

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या की Ex वाइफ नताशा 10 दिन बाद भारत से कर रहीं वापसी, फ्लाइट की शेयर की फोटो

कब रिलीज होगी 'जिगरा'? (Jigra Release Date)

फिल्म जिगरा का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया। रिलीज की बात करें तो यह फिल्म सिनेमाघरों में 11 अक्टूबर, 2024 को रिलीज होगी। इस फिल्म में आलिया एक्टिंग तो कर ही रही हैं, साथ ही वह इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं। वह करण जौहर के साथ मिलकर फिल्म को प्रोड्यूस कर रही हैं।

Story Loader