30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहली बार इस तरह की फिल्म करेंगी आलिया, न होगा डांस नंबर, न चेहरे पर लगेगा मेकअप…

आलिया भट्ट ( alia bhatt ) जल्द ही संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ( gangubai kathiawadi ) में नजर आएंगी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 12, 2020

पहली बार इस तरह की फिल्म करेंगी आलिया, न होगा डांस नंबर, न चेहरे पर लगेगा मेकअप...

पहली बार इस तरह की फिल्म करेंगी आलिया, न होगा डांस नंबर, न चेहरे पर लगेगा मेकअप...

अभिनेत्री आलिया भट्ट ( alia bhatt ) जल्द ही संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' ( gangubai kathiawadi ) में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। आलिया के कॅरियर के लिए यह चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक होने वाली है। खबरों के मुताबिक इसमें अभिनेत्री किसी गाने पर लिप- सिंक और डांस करती नहीं दिखाई देंगी।

गानों की लिप-सिंक नहीं करेंगी आलिया

बताया जा रहा है कि फिल्म में वह गैंगस्टर की भूमिका में हैं। संजय ने आलिया के लिए कुछ शानदार लोक गीतों की रचना की है। लेकिन वह उन गानों की लिप-सिंक नहीं करेंगी। यह गाने सिर्फ बैकग्राउंड में बजाए जाएंगे। भंसाली की फिल्म ब्लैक के बाद यह उनकी दूसरी ऐसी मूवी होगी जो पूरी तरह नाटकीय रूप में दर्शाई जाएगी।

फिल्म में डबिंग नहीं कर पाएंगी आलिया

फिल्म में आलिया का ग्लैमरस अवतार नहीं होगा। उनके कपड़े मोटे और व्यावहारिक होंगे, और उनका लुक सिंपल रखा जाएगा । क्योंकि यह एक तरह का नाटक होगा, इसलिए फिल्म में आलिया डबिंग नहीं करेंगी। जो वह सेट पर डॅायलॅाग डिलीवरी करेंगी, वही फाइनल होगी। यही कारण है कि आलिया आम बोलचाल में भी कैरेक्टर के अनुसार ढलने की कोशिश कर रही हैं।

आलिया का वर्कफ्रंट

अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो गंगूबाई के अलावा वह महेश भट्ट के निर्देशन में बन रही मूवी 'सड़क 2' ( sadak 2 ) में नजर आएंगी। इसमें आलिया के अलावा पूजा भट्ट, आदित्य रॅाय कपूर और संजय दत्त लीड किरदार में हैं। इसके अलावा वह रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) में भी नजर आएंगी।