scriptalia bhatt is expecting baby arrival in december ranbir kapoor booked hospital | इस महीने में बच्चे को जन्म देंगी Alia Bhatt, कपल ने बुक कराया हॉस्पिटल, दादी नीतू ने शुरू कीं तैयारियां | Patrika News

इस महीने में बच्चे को जन्म देंगी Alia Bhatt, कपल ने बुक कराया हॉस्पिटल, दादी नीतू ने शुरू कीं तैयारियां

locationनई दिल्लीPublished: Aug 08, 2022 11:15:08 am

Submitted by:

Shweta Bajpai

बॉलीवुड के क्यूट कपल कहे जाने वाले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मॉम डैड बनने वाले हैं। दोनों काफी खुश हैं। अदाकारा इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं। कहा जा रहा है आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपने काम से छुट्टी लेकर लंबे वेकेशन पर निकल गए हैं। दोनों इस समय को अच्छे से एन्जॉय करना चाहते हैं। इस बीच आलिया की की प्रेग्नेंसी को लेकर भी एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है।

alia bhatt is expecting baby arrival in december
alia bhatt is expecting baby arrival in december
एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर आने के बद से हर कोई खुश है। सब नन्हें मेहमान का दुनिया में आने का इंतजार कर रहे हैं। आलिया भट्ट के फैंस जानना चाहते हैं कि वह कब मां बनेंगी तो अब इसका खुलासा हो गया है। एक सोर्स के मुताबिक, आलिया भट्ट अभी 4 महीने की प्रेग्नेंट हैं और वह दिसंबर में अपने बच्चे को जन्म देंगी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.