
alia bhatt
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( alia bhatt ) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सड़क 2 ( sadak 2 ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के बाद वह संजय लीला भंसाली ( sanjay leela bhansali ) की इंशाअल्लाह ( inshallah ) की शूटिंग में जुट जाएंगी। इस मूवी में उनके अपोजिट एक्टर सलमान खान ( salman khan ) लीड किरदार में हैं। क्या आप जानते हैं जब पहली बार आलिया को पता चला कि उन्हें इंशाअल्लाह के लिए साइन कर लिया गया है तो उनका क्या रिएक्शन था? आइए जानते हैं इस दौरान का ये पूरा किस्सा।
हाल में एक इंटरव्यू के दौरान मीडिया ने आलिया से पूछा कि यह फिल्म मिलने के बाद उनका रिएक्शन कैसा था? इसपर एक्ट्रेस ने जवाब में देते हुए कहा, 'मुझे याद है कि मैं कूद रही थी। मैं टाउन में नहीं थी, मैं देश से बाहर थी और कुछ कर रही थी। मुझे कॉल आया। उस वक्त मैं सच में दौड़कर कॉर्नर पर गई और पांच मिनट तक ऊपर नीचे जंप करती रही क्योंकि मैं बहुत उत्साहित थी।'
गौरतलब है कि इससे पहले भी उन्होंने फिल्म मिलने को लेकर खुशी जाहिर की थी और कहा था कि संजय लीला भंसाली के साथ काम करना उनका सपना था और इंशाअल्लाह के माध्यम से पूरा हो गया। बता दें कि सलमान खान की अगली फिल्म का नाम इंशाअल्लाह है और इससे पहले अभी सलमान दबंग-3 की शूटिंग में व्यस्त है, जो जल्द ही रिलीज होने जा रही है।
वहीं आलिया की आगामी फिल्म 'सड़क 2' ( sadak 2 ) की बात करें तो यह मूवी उनके पिता महेश भट्ट ( mahesh bhatt ) ही बना रहे हैं। वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म इंशाअल्लाह में आलिया एक मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी और फिल्म में लव ट्राएंगल देखने को मिल सकता है।
Published on:
19 Aug 2019 08:49 am

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
