बॉलीवुड

कंगना और आलिया के बीच शुरू हुई घमासान, कंगना की इस बेतुकी बात पर भड़की आलिया!

'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस Kangana Ranaut की टिप्पणी पर Alia Bhatt का रिएक्शन सामने आया है।

2 min read
Mar 07, 2019
Alia Bhatt Reply Kangana Ranaut say being politically irresponsible

Kangana Ranaut और Alia Bhatt के बीच इन दिनों Cold Warचल रही है। फिल्म 'Manikarnika' के रिलीज के बाद से कंगना रनौत कई बॅालीवुड एक्ट्रेसेस से नाराज हैं और इस लिस्ट में सबसे आगे आलिया भट्ट हैं। कुछ दिनों पहले ही कंगना एक्टर Ranbir Kapoor, Ranveer Singh और Alia Bhatt पर भड़की थीं।

तीनों एक्टर्स के देश के राजनीतिक मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान देने पर कंगना ने खूब लताड़ लगाई थी। अब 'मणिकर्णिका' एक्ट्रेस की टिप्पणी पर आलिया भट्ट का रिएक्शन सामने आया है।

हाल में एक इवेंट के दौरान आलिया ने कंगना को जवाब देते हुए कहा, 'मेरे अंदर कंगना की तरह खुलकर बोलने की क्षमता नहीं है लेकिन मैं कंगना की बेबाकी के लिए उनकी बहुत इज्जत करती हूं। हां, एक तरीके से वे सही भी हैं। कभी- कभी ऐसा होता है कि हम बैकस्टेप ले लेते हैं। हमें लगता है कि क्यों फालतू में बोलना।'

इसी के साथ आलिया ने कंगना की तारीफ भी की। एक्ट्रेस ने कहा,' कंगना रनौत वास्तव में बहुत अच्छा बोलती हैं पर मैं अपने विचार अपने तक ही रखना चाहती हूं।'

Published on:
07 Mar 2019 12:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर