30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘शानदार’ के फ्लॅाप होने पर आलिया का टूट गया था दिल, इस शख्स ने एक्ट्रेस को संभाला, मनाया फेलियर का जश्न

साल 2015 आलिया भट्ट ( alia bhatt ) के लिए लक्की साबित नहीं हुआ। उस साल उन्होंने अपनी पहली फ्लॅाप फिल्म 'शानदार' ( shaandar ) दी थी।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 07, 2019

'शानदार' के फ्लॅाप होने पर आलिया का टूट गया था दिल, इस शख्स ने एक्ट्रेस को संभाला, मनाया फेलियर का जश्न

'शानदार' के फ्लॅाप होने पर आलिया का टूट गया था दिल, इस शख्स ने एक्ट्रेस को संभाला, मनाया फेलियर का जश्न

बॅालीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ( Alia Bhatt ) ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ( student of the year ) से अपने कॅरियर की शुरुआत करने वाली आलिया को सक्सेस की इतनी आदत हो गई थी कि उन्होंने फेलियर का मुंह कभी देखा ही नहीं। लेकिन साल 2015 एक्ट्रेस के लिए लक्की साबित नहीं हुआ। उस साल उन्होंने अपनी पहली फ्लॅाप फिल्म 'शानदार' ( shaandar ) दी थी। इस मूवी में उनके साथ एक्टर शाहिद कपूर ( shahid kapoor ) लीड रोल में थे। हाल में आलिया ने बताया कि इस फेलियर का भी उन्होंने जश्न मनाया था।

एक इंटरव्यू के दौरान आलिया ने कहा कि उन्होंने अपने पापा महेश भट्ट के साथ इस फिल्म के फ्लॅाप होने पर पार्टी की थी। उस वक्त आलिया का दिल टूट गया था लेकिन महेश ने कहा था कि कोई बात नहीं मैंने बेंडेड लगा दी है।

गौरतलब है कि जल्द ही आलिया पापा महेश के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सड़क 2' ( sadak 2 ) में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक्टर आदित्य रॅाय कपूर, पूजा भट्ट और संजय दत्त भी लीड किरदार में हैं। यह महेश की 1991 में 'सड़क' का दूसरा भाग है। हाल में फिल्म का पहला शेड्यूल खत्म हुआ है। अगर आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'सड़क 2' के अलावा जल्द ही एक्ट्रेस करण जौहर की 'ब्रह्मास्त्र' ( brahmastra ) , संजय लीला भंसाली की 'गंगुबाई काठियावाड़ी' ( Gangubai Kathiawadi) और एस एस राजामौली की 'ट्रिपल आर' ( RRR ) में नजर आएंगी।