
Alia Bhatt spelling mistake on instagram fans make fun
बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्यूट एक्ट्रेस Alia Bhatt हमेशा से अपनी Photos और Videos को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन इनसे भी ज्यादा वह अपनी General Knowledge को लेकर भी सुर्खियों में रहती है। अक्सर वह गलतियों के लिए ट्रोल हो जाती हैं। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ। एक्ट्रेस का Social Media पर मजाक बन गया।
हाल में आलिया सोशल मीडिया पर एक गलती कर बैठी हैं जिसके बाद उनकी खूब आलोचना हो रही है। आलिया ने एक पोस्ट में गलत Spelling लिख दी। दरअसल, 'Gully Boy' फिल्म को देखने के बाद महानायक Amitabh bachchan ने आलिया को फूल और लेटर भेजा।
इसकी तस्वीर आलिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की और साथ में एक मैसेज भी लिखा जिसमें आलिया से Spelling Mistake हो गई थी।
आलिया ने Grateful की स्पेलिंग Greatful लिख दी जिस पर कुछ लोगों ने उनका मजाक बनाया वहीं कुछ लोग उनके बचाव में भी आ गए। हालांकि बाद में आलिया ने अपनी गलती को सुधार लिया था।
Published on:
24 Feb 2019 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
