29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमीषा पटेल ने दे दी सनी देओल को ‘मात’, ‘गदर 2’ के बाद रिलीज करने जा रहीं नई फिल्म

Ameesha Patel's Film mystery of The Tattoo: 3 हफ्ते में अमीषा पटेल की ये दूसरी फिल्म रिलीज हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
ameesha

अमीषा पटेल और सनी देओल।

Ameesha Patel's Film mystery of The Tattoo: अमीषा पटेल की सनी देओल के साथ 11 अगस्त को फिल्म 'गदर 2' रिलीज हुई थी। 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जहरदस्त सफलता हासिल की है। फिल्म के एक्टर सनी देओल जहां अभी फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाने में बिजी हैं, वहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल की एक और फिल्म रिलीज होने जा रही है। अमीषा की फिल्म 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू', सोमवार, 1 सितंबर को रिलीज हो रही है।

यह भी पढ़ें: सनी की 'गदर 2' ने तोड़ा पठान और बाहुबली-2 का महारिकॉर्ड, बनाया ऐसा कीर्तिमान, जिसे तोड़ना होगा एक सपना!

अमीषा पटेल का 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' में अमीषा पटेल मेन रोल नहीं हैं। वो एक छोटे रोल में नजर आएगी लेकिन फिल्म की कहानी में ये रोल बहुत अहम है। इस फिल्म में लीड रोल में रोहित राज और डेजी शाह हैं। अमीषा की तरह ही अर्जुन रामपाल भी फिल्म में एक छोटा रोल करते दिखेंगे। 'मिस्ट्री ऑफ द टैटू' को कलैयारासी सथप्पन और गणेश महादेवन ने निर्देशित किया है। फिल्म की कहानी एक कातिल की खोज के इर्द-गिर्द घूमती है।

Story Loader