18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ऋतिक रोशन उस वक्त प्रधानमंत्री के बाद सबसे पावरफुल आदमी थे…’ अमीषा पटेल ने एक्टर के बारे में किया दिलचस्प खुलासा

Ameesha Patel: अमीषा पटेल ने ऋतिक रोशन के साथ ही अपने करियर की शुरुआत की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
ameesha

अमीषा पटेल के साथ ऋतिक रोशन।

Ameesha Patel on Hrithik Roshan: अमीषा पटेल इन दिनों 'गदर 2' की सफलता का जश्न मना रही हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने करियर के साथ-साथ उन एक्टर्स की बात की है, जिनके साथ उन्होंने काम किया है। अमीषा पटेल ने साल 2000 में ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने करियार की शुरुआत की थी। इसी फिल्म से ऋतिक रोशन ने भी अपना करियर शुरू किया था। अमीषा का कहना है कि अपनी पहली फिल्म सुपरहिट होने के बाद तो ऋतिक प्रधान मंत्री के बाद 'देश के सबसे शक्तिशाली आदमी' बन गए थे।

अमीषा का कहना है कि 'कहो ना प्यार है' के बाद, मेरी और ऋतिक दोनों की ही फिल्में नहीं चलीं। ऋतिक और मैं सेट पर इस पर चर्चा करते थे कि कैसे एक शुक्रवार को ऋतिक रोशन इस देश में प्रधान मंत्री के बाद सबसे शक्तिशाली व्यक्ति बन जाते हैं और अगले शुक्रवार को लोग उनकी फिल्मों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। यह कैसी दुनिया है?

यह भी पढ़ें: 'जवान' कर सकती है पहले दिन 'पठान' से ज्यादा कमाई, लेकिन इन 6 फिल्मों का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ना सपना ही रहेगा

अमीषा ने कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के एक दिन बाद हम सेट पर शूटिंग कर रहे होते थे और वह बेशक बहुत परेशान रहते थे। वो मेरा हौसला बढ़ाता था कि सब ठीक होगा। एक्ट्रेस ने कहा कि उनको लगता है कि ऋतिक हमेशा से ही एक सुपरस्टार रहा है, भले ही उसकी फिल्में कम चलें।