
अमीषा पटेल और संजय दत्त एक पार्टी में साथ-साथ।
Ameesha Patel: अमीषा पटेल ने बॉलीवुड के बड़े सितारों- आमिर खान, सलमान खान और संजय दत्त के बारे में बात की है। अमीषा के मुताबिक, तीनों स्टार्स की अलग-अलग खूबियां और काम करने का स्टाइल है। एक इंटरव्यू में अमीषा ने कहा कि आमिर खान बहुत ही पेशेवर, मेहनती और गहरे व्यक्तित्व के इंसान हैं। सलमान के बारे में बात करते हुए अमीषा ने कहा कि वह मेरा नॉटी दोस्त है।
संजय दत्त मेरे परिवार की तरह: अमीषा
संजय दत्त के बारे में बात करते हुए अमीषा पटेल ने कहा कि वह लगातार उनकी शादी की कोशिश कर रहे हैं। अमीषा ने कहा, '20 सालों से संजय मेरे लिए एक अच्छा लड़का ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं। संजू मेरा परिवार है। वह अक्सर कहते हैं कि चल मैं तेरी शादी करवाता हूं। इस बात को वह 20 साल से कह रहे हैं। वो मेरे बहुत करीब हैं, कहते हैं कि जब तेरी शादी होगी तो कन्यादान मैं करुंगा।
अमीषा ने आमिर खान के साथ 'मंगल पांडे: द राइजिंग' (2005) में, सलमान खान के साथ 'ये है जलवा' और संजय दत्त के साथ 'तथास्तु' और 'चतुर सिंह टू स्टार' में काम कर चुकी हैं।
Updated on:
05 Sept 2023 09:17 am
Published on:
05 Sept 2023 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
