
Amitabh Bachchan
नई दिल्ली | बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करते हैं। वो सिर्फ मेगास्टार ही नहीं बल्कि एक आइकन हैं, लेजेंड हैं। फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन के नाम से फिल्में चल जाया करती हैं। लेकिन अमिताभ के करियर में एक वक्त ऐसा आया था जब ना तो उनके पास फिल्में थी और ना ही उनका प्रोडक्शन हाउस (Amitabh Bachchan production house) चल रहा था। साल 2000 में बिग बी को आर्थिक तंगी (Amitabh Bachchan went bankrupt) से जूझना पड़ा था। उनका प्रोडक्शन हाउस ABCL पूरी तरह से डूब गया Amitabh Bachchan production house ABCL bankrupt) था। इस दौरान अमिताभ बच्चन के पास ऐसा मौका आया जिसे लेकर उन्होंने फिर से अपने करियर को नई उड़ान दी।
View this post on InstagramA post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on
उस दौरान अमिताभ बच्चन पर भारी आर्थिक संकट आ चुका था। तब उन्हें डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) ने उम्रदराज रोल ऑफर किया लेकिन बिग बी ने उसे लेकर ना सिर्फ अपनी इमेज (Amitabh Bachchan changed his image) बदल दी बल्कि फिर से दर्शकों के बीच छा गए। वो फिल्म थी शाहरुख खान की मोहब्बतें जिसमें अमिताभ बच्चन ने नारायण शंकर (Amitabh Bachchan Mohabbatein) का रोल प्ले किया था। ऐश्वर्या के पिता बन पहली बार अमिताभ हीरो से हट एक भूमिका (Amitabh Bachchan as narayan shankar) निभा रहे थे। फिल्म सुपरहिट रही और अमिताभ ने अपनी अलग इमेज से फैंस का दिल जीत लिया। उसके बाद अमिताभ ने साल 2001 में कभी खुशी कभी गम भी की वो भी बड़ी हिट रही। अमिताभ ने लोगों के बीच अपनी उम्रदराज इमेज रखी और सभी ने इसे खूब सराहा। बिग बी समझ गए थे कि लोगों ने उन्हें इस तरह एक्सेप्ट कर लिया है। साल 2003 में बागबान (Amitabh Bachchan Baghban) आई इसे भी दर्शकों ने ढेर सारा प्यार दिया।
फिल्म मोहब्बतें के बाद अमिताभ बच्चन ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय के अलावा इस फिल्म में जिमी शेरगिल, प्रीति झिंगियानी, शमिता शेट्टी, उदय चोपड़ा, अनुपम खेर, किम शर्मा और जुगल हंसराज जैसे कलाकार थे।
वहीं अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म गुलाबों सिताबो का ट्रेलर सामने आया है। फैंस को ट्रेलर काफी पसंद आया है। फिल्म का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है, 12 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म (Gulabo Sitabo on OTT platform) पर रिलीज हो जाएगी। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ पहली बार आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) भी नजर आएंगे। लॉकडाउन के चलते कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। विद्या बालन की शंकुतला देवी, लक्ष्मी बॉम्ब जैसी फिल्मों को भी डिजिटल पर ही रिलीज किया जाएगा।
Published on:
29 May 2020 06:59 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
