28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चन परिवार पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, तोड़ा जाएगा उनके घर का ये हिस्सा! वजह हैरान कर देगी

खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले की कंपाउंड वॉल अधिकारी जल्द ही तोड़ने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 03, 2019

amitabh-bachchan-bungalow-prateeksha-to-be-raze-by-mumbai-corporation

amitabh-bachchan-bungalow-prateeksha-to-be-raze-by-mumbai-corporation

बॉलीवुड के महानायक Amitabh Bachchan को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है की बंगले पर हथौड़ा चला सकता है। जी हां, खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन के प्रतीक्षा बंगले की कंपाउंड वॉल अधिकारी जल्द ही तोड़ने वाले हैं।

दरअसल, जुहू के संत ज्ञानेश्वर मार्ग पर बिग बी का प्रतीक्षा बंगला मौजूद है। यह मार्ग अभी 45 फीट चौड़ा है, जिसकी वजह से यहां अक्सर जाम लग जाता है। करीब साल भर पहले इस मार्ग को मनपा ने चौड़ा कर 60 फीट करने का निर्णय लिया था।

इस संबंध में अमिताभ बच्चन, उद्योगपति सत्यमूर्ति समेत कई इमारतों के मालिकों को मनपा प्रशासन की ओर से नोटिस भी दिया गया था।

मनपा का नोटिस मिलते ही सत्यमूर्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की, जिस कारण मार्ग के चौड़ीकरण का काम रुक गया था। लेकिन हाल ही में हाईकोर्ट ने सत्यमूर्ति की याचिका पर स्थगन आदेश देने से इनकार कर दिया। इसके बाद मनपा प्रशासन ने फिर से सड़क को चौड़ा करने का काम तेज किया है। बिग बी ने अब तक नोटिस का जवाब मनपा प्रशासन को नहीं दिया है। दो दिन पहले ही सत्यमूर्ति के बंगले की दीवार तोड़ी गई है और कहा जा रहा है कि जल्द ही बिग बी के बंगले की दीवार तोड़ी जाएगी।